28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए बालों में लैवेंडर ऑयल लगाने से मिलते हैं कितने सारे फायदे

अक्सर महिलाओं के खूबसूरती का राज उसके बाल को बताया जाता है हम लोग भी अपने बालों का बहुत ध्यान रखते हैं | अगर आप भी अपने बालों को बढ़ाना चाहती हैं साथ में उन्हें स्ट्रांग भी करना चाहती हैं तो आपको अपने बालों का खास ख्याल रखना होगा। कभी-कभी बालों की देखभाल करना बेहद मुश्किल होता है। क्योंकि दिनभर की भागदौड़, स्ट्रेस और खराब खान-पान बालों को और भी खराब कर देते हैं और बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। बालों को इस समस्या से बचाने के लिए आपको लैवेंडर ऑयल की मदद लेनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
जानिए बालों में लैवेंडर ऑयल लगाने से मिलते हैं कितने सारे फायदे

जानिए बालों में लैवेंडर ऑयल लगाने से मिलते हैं कितने सारे फायदे

नई दिल्ली लैवेंडर ऑयल बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है प्राकृतिक तौर पर ये ऑयल बालों को मजबूत बनाता है। लैवेंडर के पौधे से बनाया जाने वाला लैवेंडर ऑयल की महक मनमोहक होती है। एक्सपर्ट बताते हैं कि न सिर्फ बालों के लिए बल्कि स्किन के लिए भी ये काफी फायदेमंद है। लैवंडर ऑयल में एंटी बैक्टीरियल एंटी इन्फ्लेमेटरी और एनजियोलिटिक गुण होते हैं। इस वजह से यह आपके बालों को ग्रोथ देता है पोषण देता है और बालों के फॉलिकल्स को खत्म होने से बचाता है। यही नहीं यह बाहरी वातावरण या हीट डेमेज से भी बालों की सुरक्षा करता है। लैवेंडर ऑयल बालों के ल‍िए फायदेमंद होता है इसे इस्‍तेमाल करने का सरल तरीका आपको जान लेना चाह‍िए |

लैवेंडर ऑयल क्या क्या फायदे हैं

1. एलर्जी करे दूर
लैवेंडर आयल बालों के लिए फायदेमंद तो है ही साथ में सिर से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भी मददगार है। दरअसल लैवेंडर में एंटी बैक्टेरियल गुण होते हैं। इससे फंगस लगने की समस्या भी नहीं होती। अगर आपका सिर सेंसटिव है तो लैवेंडर आयल काफी फायदेमंद होता है। इससे रूसी और खुजली की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

2. बालों को मिले पोषण
लैवेंडर ऑयल बालों को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है। अपनी इसी खासियत की वजह से जाना जाने वाला लैवेंडर ऑयल पोषक तत्वों से भरपूर भी होता है। कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर आप ऑर्गन ऑयल और लैवेंडर ऑयल को मिलाकर बालों की मसाज करें तो आपको काफी फायदा मिल सकता है। इससे उलझे और डैमेज बालों से छुटकारा मिलता है। बालों को खोलने में भी काफी अच्छा लगता है।

3. बाल होंगे हेल्दी
बालों को हेल्दी के साथ मजबूत बनाने के लिए आप अपने बालों में लैवेंडर आयल लगाएं। इससे अपने सिर में नियमित रूप से मालिश करें। लैवेंडर आयल से सिर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है। जिससे बाल समान्य रूप से ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं और घने होते हैं।

कैसे और कब करें लैवेंडर आयल का इस्तेमाल

हेयर कंडीशनिंग
आर्गन ऑयल और लैवेंडर कंडीशनर के साथ बालों की अच्छी देखरेख की जा सकती है। इसके जरिये आप अपने बालों को हाइड्रेट और पौष्टिकता प्रदान करता है। लैवेंडर से आप खुद को तरोताजा महसूस कर सकते हैं।

हेयर वाश
सल्फेट-फ्री आर्गन ऑयल और लैवेंडर शैम्पू के साथ अपने बालों को अच्छे से धोएं। लैवेंडर शैम्पू बालों को अच्छे से साफ़ करने में हमारी मदद करता है। लैवेंडर-इन्फ्यूज्ड फॉर्मूला बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। और आपको इसके लिए ज्यादा पैसे भी खर्च करने कि जरूरत नहीं होती है।

हेयर स्पा
घर पर हैं और बालों के लिए कुछ अच्छा करना चाहती हैं हेयर स्पा एक बढ़िया विकल्प है। आर्गन ऑयल और लैवेंडर लीव-इन स्मूदी क्रीम की मदद से आप अपने बालों को खूबसूरत और आकर्षित बना सकती हैं। स्पा से बालों को एक बात फिर से सांस लेने के मौका दीजिये और उसमें लैवेंडर शामिल हो तो कहने ही क्या।