1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mental health: स्टडी में सामने आया इंटरनेट का मेंटल हैल्थ पर प्रभाव

mental health and internet: आप सभी ने जरूर सुना होगा कि इंटरनेट के कारण मेंटल हैल्थ प्रभावित हो रही है। जबकि 20 लाख व्यक्तियों पर की गई एक स्टडी से पता चलता है कि इन दोनों के बीच कोई स्मोकिंग गन नहीं हैं, यानि कि इंटरनेट मेंटल हैल्थ को प्रभावित नहीं कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Nov 29, 2023

यह स्टडी 168 देशों में 15 से 89 वर्ष की आयु के दो मिलियन व्यक्तियों के डेटा के आधार पर की गई है

यह स्टडी 168 देशों में 15 से 89 वर्ष की आयु के दो मिलियन व्यक्तियों के डेटा के आधार पर की गई है

ऑक्सफोर्ड इंटरनेट इंस्टीट्यूट की ओर से जारी जर्नल क्लिनिकल साइकोलॉजिकल साइंस में प्रकाशित अध्ययन से पता चला है कि इंटरनेट तकनीक और प्लेटफार्मों के नैगेटिव प्रभावों के बारे में लोकप्रिय धारणाओं के बावजूद इंटरनेट को अपनाया जा रहा है और इसका ब्रेन पर असर भी कम है। यह स्टडी 168 देशों में 15 से 89 वर्ष की आयु के दो मिलियन व्यक्तियों के डेटा के आधार पर की गई है। यहां के प्रोफेसर्स के अनुसार उन्होंने तकनीक और मानव कल्याण के बीच होने वाले प्रभावों को खोजा, लेकिन उन्हें किसी प्रकार के परिणाम नहीं मिले।

गहन डेटा का अध्ययन
शोधकर्ताओं ने समय और जनसंख्या जनसांख्यिकी दोनों के आधार पर वेलबीइंग और इंटरनेट अपनाने पर अब तक के सबसे व्यापक डेटा का अध्ययन किया। हालांकि इंटरनेट के उपयोग के प्रभावों को नहीं जांचा गया, लेकिन इस बात के संकेत जरूर मिल गए हैं कि इसका हैल्थ पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता।

जीवन से संतुष्ट
विभिन्न आयु समूह और जेंडर पर किए गए इस अध्ययन से ये जरूर सामने आया है कि इस अवधि के दौरान महिलाओं की जीवन संतुष्टि में वृद्धि हुई है। रिसर्चर्स ने पाया कि मोबाइल ब्रॉडबैंड अपनाने में वृद्धि से जीवन में अधिक संतुष्टि हुई है। हालांकि अभी इसपर और अध्ययन बाकि है।