scriptमाइंड शार्प करती है ग्वार फली, रोज करेंगे सेवन तो हार्ट भी होगा मजबूत | Mind sharpens guar pods, if you consume daily, then the heart will also become stronger. | Patrika News

माइंड शार्प करती है ग्वार फली, रोज करेंगे सेवन तो हार्ट भी होगा मजबूत

locationमुंबईPublished: Mar 09, 2021 02:28:26 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

माइंड शार्प करती है ग्वार फली, रोज करेंगे सेवन तो हार्ट भी होगा मजबूत

माइंड शार्प करती है ग्वार फली, रोज करेंगे सेवन तो हार्ट भी होगा मजबूत

माइंड शार्प करती है ग्वार फली, रोज करेंगे सेवन तो हार्ट भी होगा मजबूत

वैसे तो हरी सब्जियां स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है। लेकिन क्या आपको पता है, ग्वारफली आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे एक ओर जहां आपका दिमाग तेज होता है। वही हार्ट संबंधी परेशानियां भी दूर होती है और यह आपके मोटापे को दूर कर आप को फिट बनाए रखेगी।
आपको बता दें कि हरी सब्जियां खाने से पेट से संबंधित कई समस्याएं जैसे कब्ज, एसिडिटी आदि दूर हो जाती हैं। इसी में ग्वार फली भी एक हरी सब्जी है। जिसको खाने से कई प्रकार के पोषक तत्व मिलते हैं। ग्वार फली खाने से आपको पेट संबंधी रोगों से छुटकारा मिलेगा। क्योंकि इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर होता है। जो पेट में होने वाली कब्ज को खत्म कर देता है। इसके नियमित सेवन से आपका पाचन तंत्र मजबूत होगा और आपका पेट भी साफ रहेगा।
ग्वार फली में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है। इसलिए इस फली का सेवन करने से आप की हड्डियां भी मजबूत होगी। ग्वार फली की सब्जी खाने से आपको कई प्रकार की बीमारियों से निजात मिलेगी। क्योंकि इसमें फास्फोरस, केल्शियम सहित अन्य कई पोषक तत्व होते हैं।
अगर आपका वजन लगातार बढ़ता जा रहा है। और आप मोटापे से तंग आ चुके हैं तो आपको ग्वारफली का सेवन करना चाहिए। इससे बढ़ते वजन पर कंट्रोल किया जा सकता है। क्योंकि इस सब्जी में अन्य सब्जियों की अपेक्षा सबसे अधिक फाइबर होता है। इसे सब्जी के साथ सलाद में भी उपयोग कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो