29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोरों में नींद को प्रभावित कर रहा है मोबाइल गेम

किशारों की नींद लगातार प्रभावित हो रही है, इसका मुख्य कारण मोबाइल है। स्क्रीन टाइम का बढ़ना उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल रहा हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Jan 01, 2024

teanage.jpg

टीवी देखने की बजाय इंटरेक्टिव स्क्रिन टाइम जैसे मोबाइल पर टैक्स्ट मैसेज करना या गेम खेलना किशोरों की नींद के घंटों को घटा रहा है। यह बात हाल में पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के शोध से सामने आई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि सोने से पहले सिर्फ स्क्रीन पर इंटरेक्टिव समय बिताने से ही बच्चों की नींद प्रभावित नहीं होती। दिन के दौरान प्रत्येक घंटे के लिए जब बच्चे अपनी सामान्य मात्रा से अधिक वीडियो गेम खेलते हैं, तो उनकी नींद में लगभग 15 मिनट की देरी होती है।

मोटापे और मानसिक स्वास्थ्य पर खतरा
शोधकर्ताओं का कहना है कि पर्याप्त नींद के बिना बच्चों में मोटापे के साथ मानसिक स्वास्थ्य का खतरा भी बढ़ जाता है। स्टडी के सहलेखक ऐनी मैरी चांग का कहना है कि निष्क्रिय गतिविधियां जैसे टीवी देखने से मानसिक उत्तेजना कम होती है।

सोने के घंटे भर पहले न हो स्क्रिन टाइम
प्रोफेसर चांग का कहना है कि आज के युग में बच्चों के इंटरेक्टिव स्क्रिन टाइम को कम करने के लिए माता-पिता को कुछ सीमाएं तय करनी होगी। सोने के एक घंटे पहले स्क्रिन टाइम बिल्कुल न हो। यह अध्ययन 15 साल के बच्चोें की नींद की आदतों पर केंद्रित था। इस अध्ययन को जर्नल ऑफ एडोलसेंट हैल्थ में प्रकाशित किया गया।