19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंकीपॉक्स : केआइए पर चार समर्पित कियोस्क स्थापित

स्क्रीनिंग, टेस्टिंग और ट्रैकिंग screening, testing, tracking से लेकर पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। अफ्रीकी देशों से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया के तहत उनके तापमान की जांच की जाती है।

less than 1 minute read
Google source verification

देश INDIA में मंकीपॉक्स का पहला पुष्ट मामला सामने आने के बाद शहर Bengaluru के केंपेगौड़ा हवाई अड्डे (केआइए) ने निगरानी बढ़ा दी है। सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को मंकीपॉक्स Monkey Pox के लक्षणों के लिए जांचा जा रहा है। हवाई अड्डे पर चार समर्पित कियोस्क स्थापित किए गए हैं।

केआइए के अधिकारियों के अनुसार, राज्य Karnataka में वायरस के प्रवेश पर कड़ी निगरानी रखने और उसे रोकने के लिए प्रतिदिन लगभग 2,000 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग, टेस्टिंग और ट्रैकिंग screening, testing, tracking से लेकर पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। अफ्रीकी देशों से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया के तहत उनके तापमान की जांच की जाती है।

आइसोलेशन जोन

संदिग्ध मामलों से निपटने के लिए हवाई अड्डे पर आइसोलेशन जोन Isolation Zone भी बनाया गया है। अगर कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है, तो उसे अलग कर दिया जाएगा और 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा। मरीजों को कोविड-19 महामारी Covid के शुरुआती चरणों के दौरान लागू किए गए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उपचार के बाद पुन: परीक्षण किया जाएगा और जब व्यक्ति के वायरस से मुक्त होने की पुष्टि हो जाएगी, तभी उसे क्वारंटीन से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।