scriptदुनियाभर में कोरोना संक्रमण से 14 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकीं | More than 1.4 million deaths due to corona infection worldwide | Patrika News

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से 14 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकीं

locationनई दिल्लीPublished: Dec 03, 2020 09:10:36 pm

अब तक दुनियाभर में कोरोने के 6.44 मरीज सामने आ चुके हैं।कोविड मामलों में अमेरिका के बाद भारत 9,499,413 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से 14 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकीं

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से 14 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकीं

वाशिंगटन । वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 6.44 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतें 14.9 लाख से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को दी।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में वैश्विक मामले 64,447,657 हो गए हैं और मृत्यु संख्या 1,491,559 हो गए हैं।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में कोविड-19 से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है, यहां 13,916,543 मामले और 273,316 मौतें दर्ज की गई हैं। कोविड मामलों के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत 9,499,413 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 138,122 तक पहुंच गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दस लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,436,650), रूस (2,327,105), फ्रांस (2,275,677), स्पेन (1,665,775), ब्रिटेन (1,663,467), इटली (1,641,610), अर्जेंटीना (1,440,103), कोलंबिया (1,334,089), मेक्सिको (1,133,613), जर्मनी (1,106,074) और पोलैंड (1,013,747) हैं।

कोविड से हुई मौतों के मामलों में अमेरिका के बाद ब्राजील 174,515 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (107,565), ब्रिटेन (59,796), इटली (57,045), फ्रांस (52,822), ईरान (48,990), स्पेन (45,784), रूस (40,630), अर्जेंटीना (39,156), कोलंबिया (37,117), पेरू (35,966) और दक्षिण अफ्रीका (21,709) हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो