scriptMUST KNOW : नवजात को जन्म के कुछ दिन बाद होता है दो तरह का पीलिया | MUST KNOW :Newborn jaundice occurs two days after birth | Patrika News

MUST KNOW : नवजात को जन्म के कुछ दिन बाद होता है दो तरह का पीलिया

locationजयपुरPublished: Jun 19, 2020 10:39:51 pm

Submitted by:

Ramesh Singh

सामान्यत: बच्चों को जन्म के बाद पीलिया की शिकायत देखने में आती है फिजियोलॉजिकल जॉन्डिस की बजायदूसरे तरह का पीलिया गंभीर होता है। इसके लक्षणों पर ध्यान देने और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत होती है।

MUST KNOW

सामान्यत: बच्चों को जन्म के बाद पीलिया की शिकायत देखने में आती है। इसमें जो सामान्य पीलिया होता है उसे फिजियोलॉजिकल जॉन्डिस कहते हैं। दूसरे तरह का पीलिया गंभीर होता है। इसके लक्षणों पर ध्यान देने और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत होती है।
शिशु को पानी कब पिलाना चाहिए : कुदरत ने मां के दूध के रूप में संपूर्ण आहार शिशु के लिए बनाया है। सामान्य परिस्थितियों में छह माह तक उसे सिर्फ स्तनपान ही कराना चाहिए। इसके अलावा शिशु को कोई भी दूसरी चीजें नहीं देनी चाहिए। इस अवधि तक बच्चों को न तो घुट्टी दें और न ही शहद और ग्राइप वाटर ही दें। इसके बाद सेमी सॉलिड चीजें दे सकते हैं।
ऐसे पहचानें लक्षण
1- यदि जन्म के 24 घंटे में बच्चे को पीलिया हो रहा है तो नॉर्मल नहीं माना जाता है।
2- यदि पीलिया का असर शिशु की जांघों से नीचे पैरों या तलवों तक आ रहा है तो चिंता की बात होती है।
3- यदि जन्म के 15 दिन तक पीलिया बना हुआ है तो यह सामान्य नहीं है। जरूरी जांचें व पूर्ण इलाज कराना चाहिए।
एक्सपर्ट : डॉ. कनक रमनानी, बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. बीआर मेमोरियल हॉस्पिटल, रायपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो