31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अल्सर और मुहांसों की समस्या में बेहद लाभकारी नीम के छाल के फायदे

त्वचा समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से युक्त नीम की छाल के फायदे देखे जा सकते हैं।

3 min read
Google source verification
neem ki chhal ke fayde, neem bark benefits, neem bark uses, neem tree bark uses, neem bark uses for skin, नीम के छाल के फायदे, neem bark for acne, neem bark for teeth, neem bark for ulcer,

अल्सर और मुहांसों की समस्या में बेहद लाभकारी नीम के छाल के फायदे

औषधिए और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से युक्त नीम का उपयोग सालों से कई शारीरिक और त्वचा समस्यों में होता आया है। नीम के पेड़ से लेकर इसकी जड़, पत्ती और छाल सभी बहुत गुणकारी माने गए हैं। तो आइए जानते हैं नीम की छाल के कुछ बेहतरीन फ़ायदों के बारे में...

1. अल्सर की समस्या में
अल्सर के रोगियों के लिए नीम की छाल का उपयोग काफी फायदेमंद माना गया है। आपको बता दें कि नीम की छाल में मौजूद एंटी अल्सर गुणों के कारण अल्सर की समस्या को कम करने में मदद मिल सकती है। इसके लिए आप नीम की छाल के अर्क का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा नीम की छाल एसिडिटी के प्रभाव को घटाने में भी लाभकारी साबित हो सकती है।

2. मुंहासों को दूर करने में
त्वचा समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से युक्त नीम की छाल के फायदे देखे जा सकते हैं। आजकल वैसे भी कील-मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्याएं काफी आम हो गईं हैं। ऐसे में आप नीम की छाल को पानी के साथ घिसकर एक पतला लेप तैयार कर लें और प्रभावित त्वचा पर लगा लें।

3. मलेरिया होने पर
मलेरिया के रोगी को अपने खानपान और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। साथ ही नीम की छाल भी मलेरिया में गुणकारी हो सकती है। इसके लिए आप नीम की छाल को पानी में उबालकर इसका काढ़ा तैयार कर लें। इस काढ़े को हल्का गुनगुना होने पर आप रोगी को पीला दें।

4. गठिया रोग में
गठिया से ग्रस्त व्यक्ति को चलने-फिरने और काम करने में काफी तकलीफ झेलनी पड़ती है। ऐसे में आप गठिया के दर्द और सूजन में आराम पाने के लिए नीम की छाल को थोड़े से पानी के साथ घिसकर एक लेप बना लें और इसे प्रभावित भाग पर लगा लें।

5. दांतों को मजबूत बनाए
लोगों को गलत खानपान और सही से दांतों की सफाई न करने के कारण दांतों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए अपने दांतों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए आप नीम की छाल के चूर्ण में सेंधा नमक मिलकर इसे कांच की बोतल में भरकर रख लें। अब आप जब भी मंजन करें इस चूर्ण को ब्रश पर लगाकर दांतों की सफाई करें। इससे दांत दर्द दूर करने में भी मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: ब्लड प्रेशर और हड्डियों के लिए फायदेमंद कुट्टू के आटे के बेशुमार फायदे जानकार रह जाएंगे दंग


बड़ी खबरें

View All

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल