
Neem leaves Treatment, skin rashes, acne, hair fall will stop
Benefits of Neem Leaves: नीम एक ऐसा पौधा है जिसका प्रत्येक भाग स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में काम आता है। नीम के पत्तों का सेवन विषाक्त पदार्थों को दूर कर सकता है। नीम के पत्तों में मजबूत एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो संक्रमण, जलन, बालों और त्वचा की किसी भी तरह की समस्याओं को दूर करने में बहुत असरदार होते हैं। नीम हेयर फॉलिकल्स को मज़बूत बनाता है, जिसकी वजह से बालों की जड़ें कमजोर होने से बच जाती हैं। वही इसका इस्तेमाल फोड़े-फुंसियों से लेकर कील-मुंहासों के ट्रीटमेंट में किया जाता है। तो आइए जानते हैं नीम के पत्तों के फायदे के बारे में
नीम के पत्ते के 5 फायदे
1. डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलती
नीम के पत्ते चबाने से बालों को भी फायदा पहुंचता है। नीम स्कैल्प को फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसान से सुरक्षित रखता है। नीम में मौजूद एंटी-फंगल गुण से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। इसके लिए नीम के पत्तों को पानी में उबालकर, उस पानी से बाल धोने से डैंड्रफ तो दूर होता ही है, साथ ही बालों की अन्य समस्याओं से भी राहत मिलती है।
स्किन समस्या से राहत मिलती
नीम में मौजूद जीवाणुरोधी गुण शरीर पर जमा बैक्टीरिया से बचाव करने में मददगार होते हैं। नीम के पानी से नहाने से स्किन पर रैशेज, खुजली, इरिटेशन, फुंसी आदि तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलता है। आप नीम की पत्तियों को पीसकर सीधे तौर पर भी मुंहासे, फुंसी आदि पर लगा सकते हैं।
सूरज की किरणों से बचाती
प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणों, डेड स्किन सेल्स और अच्छी तरह देखभाल न करने से बाल पतले होने लगते हैं और टूटने भी लगते हैं। इस समस्या को सुलझाने के लिए नीम आपकी मदद कर सकती है। नीम की एंटीफंगल प्रोपर्टी आपके बालों को प्रदूषण और सूरज की किरणों से बचाती हैं और दोबारा जड़ों को मजबूत करती हैं। इसके इस्तेमाल से बाल दोबारा लंबे होने लगते हैं।
त्वचा के रूखेपन की समस्या राहत मिलती
स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे त्वचा के रूखेपन की समस्या दूर होगी। नीम के पत्तों का लेप भी आपको फायदा पहुंचाएगा। स्किन पर झुर्रियां हैं, तो नीम की पत्तियों का लेप लगाएं। रिंकल्स के साथ इससे दाग-धब्बे भी दूर होंगे।
कमजोर बालों को मजबूत बनाता
नीम का तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। ये बालों को झड़ने से रोकता है और बालों को मजबूत करता है। अगर आपके बाल जल्दी नहीं बढ़ते हैं तो आपको पानी में नीम की पत्तियों को कुछ देर डालकर रखना चाहिए और इससे बालों को धोना चाहिए। हफ्ते में एक दिन भी ऐसा करने से बालों की ग्रोथ बेहतर होने लगेगी।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Updated on:
13 Apr 2022 10:57 am
Published on:
13 Apr 2022 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
