16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Intermittent Fasting से दिल को हो सकता है नुकसान, बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा

  Intermittent fasting heart disease risk एक नए अध्ययन के अनुसार जो लोग दिन में केवल 8 घंटे खाते हैं, उनमें हृदय रोग (Heart disease) से मरने का खतरा ज्यादा होता है अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की एक बैठक में पेश किया गया यह शोध बताता है कि जो लोग समय-समय पर खाते हैं, उनमें हृदय रोग (Heart disease) से मरने का खतरा ज्यादा होता है, उनकी तुलना में जो लोग पूरे दिन 12 से 16 घंटे खाते हैं।  

2 min read
Google source verification
intermittent-fasting.jpg

New Study Links Intermittent Fasting to Higher Heart Disease Risk

एक नए अध्ययन के अनुसार जो लोग रोजाना 8 घंटे से कम समय खाते हैं उनमें दिल की बीमारी (Heart disease) से मरने का खतरा ज्यादा होता है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की बैठक में पेश की गई यह शुरुआती रिसर्च बताती है कि जो लोग एक खास समय में ही खाते हैं, उनकी दिल की बीमारी (Heart disease) से मौत का खतरा ज्यादा होता है, उनकी तुलना में जो लोग 12 से 16 घंटे के बीच खाते हैं।

समय-समय पर थोड़े समय में खाना, जिसे आम भाषा में इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) कहते हैं, उसमें आप एक दिन में कुल 24 घंटों में से सिर्फ 4 से 12 घंटे ही खाते हैं।

अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि ज्यादातर लोग जो इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) करते हैं वो सिर्फ 8 घंटे की अवधि में खाते हैं और बाकी 16 घंटे फास्टिंग करते हैं।

पहले की रिसर्च में पाया गया था कि समय-समय पर कम अवधि में खाना दिल से जुड़ी कई चीजों को, जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल को ठीक रखने में मदद करता है।

अध्ययन के मुख्य लेखक विक्टर वेन्ज़े झोंग, जो शंघाई जियाओ तुंग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में महामारी विज्ञान विभाग के प्रोफेसर हैं, ने कहा कि "हाल के कुछ सालों में रोज कम समय में खाना, जैसे सिर्फ 8 घंटे, वजन कम करने और दिल को ठीक रखने के लिए काफी प्रचलित हुआ है।"

लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि "समय-समय पर कम खाने के सेहत पर लंबे समय तक क्या असर होते हैं, जैसे किसी भी बीमारी से या दिल की बीमारी (Heart disease) से मरने का खतरा, ये अभी पता नहीं है।

अध्ययन में क्या पाया गया?

- जो लोग सिर्फ 8 घंटे के अंदर खाते थे उनमें दिल की बीमारी (Heart disease) से मरने का खतरा 91% ज्यादा था।
- दिल की बीमारी (Heart disease) या कैंसर से पीड़ित लोगों में भी कम अवधि में खाने से दिल की बीमारी से मरने का खतरा ज्यादा पाया गया।
- जिनको पहले से दिल की बीमारी (Heart disease) थी उनमें 8 से 10 घंटे के बीच खाने से दिल की बीमारी या स्ट्रोक से मरने का खतरा 66% ज्यादा था।
- समय-समय पर कम खाने से कुल मिलाकर किसी भी बीमारी से मरने का खतरा कम नहीं हुआ।
- कैंसर से पीड़ित लोगों में 16 घंटे से ज्यादा खाने से कैंसर से मरने का खतरा कम पाया गया।

झोंग ने कहा कि "हमें ये जानकर आश्चर्य हुआ कि जो लोग 8 घंटे के समय में खाते थे उनमें दिल की बीमारी (Heart disease) से मरने का खतरा ज्यादा था। भले ही ये तरीका कम समय में फायदेमंद हो सकता है, हमारी रिसर्च साफ बताती है कि रोजाना 12 से 16 घंटे खाने के मुकाबले कम समय में खाना ज्यादा जीने से जुड़ा नहीं है।"