
New vaccine could lower bad cholesterol by 30%
खून में कोलेस्ट्रॉल बढ़ना आजकल बहुत आम समस्या हो गई है, खासकर अमेरिका में हर दो में से एक वयस्क इससे परेशान है. इस बुरे कोलेस्ट्रॉल (LDL) से धमनियों में ब्लॉकेज हो जाते हैं, दिल तक खून नहीं पहुंच पाता और खून के थक्के बनकर स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.
अब न्यू मेक्सिको और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसा टीका बनाया है जो चूहों और बंदरों में इस बुरे कोलेस्ट्रॉल को 30% तक कम कर देता है! ये कमाल कैसे होता है?
शरीर में एक प्रोटीन होता है PCSK9, ये LDL को बढ़ा देता है. इस टीके में उसी PCSK9 के छोटे-छोटे टुकड़े एक हानिरहित वायरस के साथ चिपकाए गए हैं. जब ये टीका लगाया जाता है, तो शरीर की रक्षा प्रणाली PCSK9 पर हमला करती है और इस बुरा कोलेस्ट्रॉल को कम कर देती है.
ये टीका मौजूदा PCSK9 दवाओं जितना ही कारगर है, लेकिन बहुत सस्ता हो सकता है! वैज्ञानिकों का लक्ष्य ये है कि इसे कम खर्चीला बनाया जाए, ताकि ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.
हालांकि इंसानों पर प्रयोग करने में अभी 10 साल लग सकते हैं, लेकिन ये नतीजे बेहद उत्साहित करने वाले हैं! अगर सबकुछ ठीक रहा, तो हर साल लगने वाले एक टीके से हम लाखों ज़िंदगियां बचा सकते हैं!
इस शोध को NPJ Vaccines नाम की पत्रिका में प्रकाशित किया गया है
Updated on:
28 Dec 2023 01:03 pm
Published on:
28 Dec 2023 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
