Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंखों पर पट्टी बांध नौ वर्ष के गोंडी ने चलाई सइकिल

Gondi ने कहा कि आंखों पर पट्टी बांधकर साइकिल चलाने का उद्देश्य लोगों को बताना था कि बिना किसी हिचकिचाहट के वे रक्तदान के लिए आगे आएं और जरूरत के समय अपनी आंखें बंद न करें।

less than 1 minute read
Google source verification

-रक्तदान का दिया संदेश

- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मिली जगह

बेंगलूरु.

हावेरी जिले के हानगल तालुक में अक्की अलुरु गांव के होयसला करबसप्पा गोंडी (9) ने आंखों पर पट्टी बांधकर साइकिल पर अधिकतम दूरी तय कर नया कीर्तिमान बनाया है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स India Book of Records में अपना नाम दर्ज कराया है। गोंडी ने 14 मिनट और 27 सेकंड में 2.28 किलोमीटर की दूरी तय की और लोगों को रक्तदान Blood Donation के लिए जागरूक किया।

Hoysala Karabasappa Gondi ने कहा कि आंखों पर पट्टी बांधकर साइकिल चलाने का उद्देश्य लोगों को बताना था कि बिना किसी हिचकिचाहट के वे रक्तदान के लिए आगे आएं और जरूरत के समय अपनी आंखें बंद न करें।

गोंडी के पिता करबसप्पा मनोहर गोंडी Karbasappa Manohar Gondi एक पुलिसकर्मी होने के साथ-साथ जीवन रक्षक भी हैं। उनकी स्नेह मैत्री रक्त सेना ने सैकड़ों मरीजों की जान बचाई है। वे खुद रक्तदान का शतक लगा चुके हैं।