7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Non Cardiac Chest Pain : अगर हार्ट अटैक नहीं, तो फिर क्यों सता रहा है सीने में दर्द?

Home remedies for chest pain relief : अक्सर लोग ऐसा मानते हैं अगर सीने में दर्द हो रहा है तो वह हार्ट अटैक से ही जुड़ा होगा। लेकिन कई बार यह किसी अन्य वजह से भी हो सकता है। Non Cardiac Chest Pain बार-बार होने वाला दर्द है। जोकि आपके हार्ट के आस पास महसूस होता है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

Feb 06, 2025

Non Cardiac Chest Pain

Non Cardiac Chest Pain

Non cardiac chest pain causes :सीने में दर्द अक्सर हृदय रोग से जुड़ा होता है, लेकिन कई बार यह अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत भी हो सकता है। यदि आपको बार-बार सीने में दर्द होता है और यह हृदय से संबंधित नहीं है, तो इसे गैर-हृदय संबंधी सीने में दर्द (Non Cardiac Chest Pain) कहा जाता है। इस आर्टिकल में हम इसके संभावित कारणों और इससे जुड़ी सावधानियों पर चर्चा करेंगे।

सीने में दर्द को न करें नज़रअंदाज़ | Do not ignore chest pain

सीने में दर्द चाहे किसी भी कारण से हो, इसे हल्के में न लें। यदि आपको दर्द के साथ दबाव, जलन, जकड़न, पसीना आना या सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

गैर-हृदय संबंधी सीने में दर्द के सामान्य कारण | Non cardiac chest pain causes :

पाचन संबंधी समस्याएं

गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD), एसोफैगाइटिस या पेट के अल्सर के कारण एसिडिटी बढ़ सकती है, जिससे सीने में जलन या दर्द हो सकता है।

मांसपेशियों और हड्डियों की समस्याएं

कोस्टोकॉन्ड्राइटिस: रिब कार्टिलेज की सूजन से सीने में तेज़ दर्द हो सकता है।

मांसपेशियों में खिंचाव: अधिक शारीरिक परिश्रम के कारण सीने की मांसपेशियों में तनाव आ सकता है, जिससे दर्द महसूस होता है।

रिब फ्रैक्चर: पसलियों में चोट लगने से भी हृदय संबंधी दर्द जैसा अहसास हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Weight loss के लिए भीगे हुए बादाम या किशमिश? जानिए कौन सा है बेहतर विकल्प

तनाव और पैनिक अटैक | Stress and panic attacks

अगर आप अत्यधिक तनाव में हैं या पैनिक अटैक का सामना कर रहे हैं, तो सीने में दर्द हो सकता है। इसके साथ सांस फूलना, दिल की धड़कन तेज़ होना और पसीना आना जैसी अन्य समस्याएँ भी हो सकती हैं।

फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं

निमोनिया: फेफड़ों के संक्रमण के कारण तेज़ दर्द और सांस लेने में कठिनाई हो सकती है।

फेफड़ों में सूजन (Pleuritis): इससे सांस लेने पर दर्द महसूस हो सकता है।

पल्मोनरी एम्बोलिज्म: रक्त का थक्का फेफड़ों की धमनियों में जमने से अचानक तेज़ सीने में दर्द हो सकता है।

अन्य चिकित्सा स्थितियां

कुछ अन्य बीमारियाँ भी सीने में दर्द का कारण बन सकती हैं, जैसे:

गैस्ट्रिक अल्सर – पेट की समस्या से दर्द ऊपर की ओर फैल सकता है।

पित्ताशय की पथरी – यह दर्द छाती और पीठ तक महसूस हो सकता है।

एसोफैगस की समस्या – भोजन नली की समस्या के कारण भी दर्द हो सकता है।

कब लें डॉक्टर की सलाह?

यदि आपको इन लक्षणों के साथ सीने में दर्द हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें:

- तेज़ या बढ़ता हुआ दर्द
- सांस फूलना
- मतली या उल्टी
- अत्यधिक पसीना
- जबड़े, गर्दन या कंधे में फैलता दर्द

गैर-हृदय संबंधी सीने में दर्द (Non Cardiac Chest Pain) कई कारणों से हो सकता है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। समय पर जांच और सही उपचार से गंभीर समस्याओं को रोका जा सकता है। यदि आपको बार-बार सीने में दर्द होता है, तो डॉक्टर से सलाह लें और अपनी जीवनशैली में सुधार करें।

Watch Video : Heart Attack: इन लक्षणों को ना लें हल्के में


डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।