5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Omicron symptoms : आपकी त्वचा पर संकेत ओमीक्रॉन से पीड़ित होने का संकेत हो सकता है

कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने एक बार फिर लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से पीड़ित होने के सबसे पहले लक्षणों में से एक गले का अंदर से छिल जाना है इसके अलावा नाक बंद होने और पीठ में नीचे की तरफ दर्द होने की समस्या भी लोगों को हो रही है । कुछ ऐसे भी लक्षण है वायरस फैलने के कारण उंगलियों में सूजन और घाव हो सकता है। सूजन के साथ ही फफोले खुजली और दर्द हो सकता है।

3 min read
Google source verification
omicron symptoms skin rash signs covid variant

omicron symptoms skin rash signs covid variant

नई दिल्ली : कई देशों में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। साउथ अफ्रीका में पहली बार पाया गया ओमीक्रॉन वेरिएंट अब दुनिया के कई हिस्सों में फैल चुका है। इस बीच अभी तक यह बात पुरी तरह से सामने नहीं आई थी कि इस नए वेरिएंट के लक्षण क्या-क्या हैं। ओमीक्रॉन रोगियों की जांच करने वाले वैज्ञानिकों ने बताया है कि दक्षिण अफ्रीका में अध्ययन किए गए ओमीक्रॉन रोगियों में एक सामान्य लक्षण मिला है। गले में खराश का होना। वैसे तो गले में खराश का होना एक सर्दी में एक आम बात है लेकिन इन हालातों में आप इस लक्षण को नजरअंदाज नहीं कर सकते। दक्षिण अफ्रीका स्थित डिस्कवरी हेल्थ के सीईओ डॉ रयान नोच ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि डॉक्टरों ने ओमीक्रोन से पीड़ित रोगियों में लक्षणों के कुछ अलग सेट को नोट किया है सबसे आम शुरुआती संकेत में गले में खराश और नाक का बंद हो जाना शामिल है। संक्रमण के कुछ अन्य संभावित संकेत खतरनाक भी हो सकते हैं। लेकिन अक्सर इन संकेतों पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। जैसे कि संक्रमण के कारण कोविड टोज और चकत्ते की समस्या। इसके अलावा कोरोना वायरस के कारण त्वचा भी प्रभावित हो सकती है। आप इन लक्षणों से त्वचा पर के संक्रमण के प्रभाव को पहचान सकते हैं।

या लक्षण ओमीक्रॉन से पीड़ित होने का संकेत हो सकता है

1. त्वचा पर सूजन
आमतौर पर त्वचा पर सामान्य दाने या चकत्ते एलर्जी के संकेत माने जाते हैं। लेकिन असामान्य चकत्ते, लालिमा और बड़े दाने ओमीक्रॉन के लक्षण हो सकते हैं। त्वचा के लक्षणों से पीड़ित लगभग 6 में से 1 रोगी को अस्पताल जाने की आवश्यकता होती है। कई अन्य लोगों में इन लक्षणों के ठीक होने के हफ्तों और महीनों का समय लग सकता है। इसलिए ये हल्के में लिए जाने वाले लक्षण नहीं हैं। स्टडी से यह भी पता चला है कि चकत्ते और दाने छोटे बच्चों में भी संक्रमण के प्रमुख लक्षण हैं। ये लक्षण वयस्कों की अपेक्षा काफी अलग दिखते हैं।

2. कोविड टोज
कोविड टोज सबसे पहले बच्चों में पाया गया था लेकिन अब वयस्कों में भी इसके लक्षण सामान्य है। वायरस फैलने के कारण उंगलियों में सूजन और घाव हो सकता है। सूजन के साथ ही फफोले खुजली और दर्द हो सकता है स्टडी में पाया गया है कि श्वसन रोग और मोटापा सहित अन्य पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों में ओमीक्रॉन के संक्रमण का खतरा अधिक होता है। संक्रमण से उबर चुके मधुमेह रोगियों को अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पड़ती है। इसका कारण यह है कि उन्हें त्वचा का संक्रमण होने की संभावना अधिक होती है।कते हैं। शरीर पर कहीं भी पाए जाने वाले छोटे, खुजलीदार, लाल धक्कों के क्षेत्रों के रूप में मौजूद कांटेदार गर्मी के दाने या चेचक-प्रकार के दाने। हालांकि यह प्रकार आमतौर पर कोहनी, घुटनों और हाथों और पैरों की पीठ पर दिखाई दे सकता है।

3. चकत्ते
ओमीक्रॉन से पीड़ित कई लोगों में वायरस नसों और धमनियों में फैल सकता है और सूजन पैदा कर सकता है। यह त्वचा पर दिखाई देता है। अधिक सूजन के कारण चकत्ते हो सकते हैं। इससे त्वचा पर खुजली होती है और बहुत बड़े दाने उभर आते हैं। छोटे बच्चों और शिशुओं में हाथ, पैर पेट या पीठ की त्वचा धब्बेदार या खुरदरी हो सकती है।

4. होठ ड्राई होना
ओमीक्रॉन के संक्रमण से पीड़ित मरीजों के होठ ड्राई हो सकते हैं। होठ शुष्क और पपड़ीदार होना बहुत सामान्य है। इसके अलावा मुंह के अंदर खराश और दर्द भी हो सकता है। डिहाइड्रेशन और रिकवरी के दौरान पर्याप्त पोषक तत्व न लेने के कारण भी होठ ड्राई हो सकता है।

यह भी पढ़ें : क्‍या पानी पीने से भी हो सकता है नुकसान कब कैसे और क्‍यों जानें सही

इस तरह के दाने संक्रमण के दौरान जल्दी दिखाई दे सकते हैं और यह लंबे समय तक भी रह सकते हैं। शरीर पर कहीं भी पाए जाने वाले छोटे, खुजलीदार, लाल धक्कों के क्षेत्रों के रूप में मौजूद कांटेदार गर्मी के दाने या चेचक-प्रकार के दाने। हो सकते हैं हालांकि, यह प्रकार आमतौर पर कोहनी, घुटनों और हाथों और पैरों की पीठ पर दिखाई दे सकता है। यह विशेष त्वचा चिन्ह दिनों या हफ्तों तक बना रह सकता है