
Diabetes Treatment: अब सुई से मिलेगी निजात, डायबिटीज मरीजों के लिए आ गया ओरल इंसुलिन स्प्रे
बदलती लाइफस्टाइल के बीच डायबिटीज बेहद सामान्य डिजीज हो गई है। हर साल देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दुनिया भर में अधिकांश टाइप 1 मधुमेह रोगियों की दिन की शुरुआत इंसुलिन की उचित खुराक को सावधानीपूर्वक मापने और तैयार करने से होती है। इंसुलिन डायबिटीज मरीजों में ब्लड शुगर के स्तर को प्रबंधित करने के लिए किया जाता है। इसे इंजेक्शन के माध्यम से लिया जाता है। लेकिन हर बार इंसुलिन लेने की स्थिति में इंजेक्शन का दर्द झेलना पड़ता है। ओरल इंसुलिन स्प्रे से ये पीड़ा दूर हो सकती हैं, हालांकि देखना यह है कि स्प्रे किस तरह से मरीजों के लिए मददगार साबित होता है।
सुई मुक्त सरल विकल्प
यह प्रक्रिया बेहद सरल है, सुई की अपेक्षा स्प्रे न सिर्फ आसान है, बल्कि दर्द रहित भी है। सुई मुक्त ओरल स्प्रे दुनिया में अपनी तरह का पहला स्प्रे है। निर्माताओं का कहना है कि ओजुलिन के बाजार में आने के बाद निडलफ्री दुनिया भर में मधुमेह से पीड़ित लोगों को बड़ी राहत प्रदान करेगा।
पशुओं की भी देखभाल
निर्माताओं का कहना है कि टीम ने पशु देखभाल प्रभाग में भी अपने नए फॉर्मूलेशन के लिए संभावित अवसर देखे हैं, मधुमेह के लिए वैश्विक पालतू जानवरों की देखभाल का बाजार लगभग 16,000 करोड़ ₹ होने का अनुमान है। हम वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान पालतू जानवरों की देखभाल के बाजारों में इस नए इंसुलिन उत्पाद को पेश करने के लिए यूएस और यूरोप की कंपनियों के साथ सम्पर्क में हैं। फिलहाल कुत्तों पर किए गए हाल ही में संपन्न अध्ययन के नतीजे हमारे मौखिक इंसुलिन की प्रभावशीलता का पर्याप्त प्रमाण प्रदान करते हैं। इसका वैश्विक बाजार बहुत आगे है।
Published on:
04 Nov 2023 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
