19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव होर्मोन की वजह से कुछ-कुछ होता है…

क्या किसी को देखकर आपको भी "कुछ-कुछ होता है"? उसे देख कर कुछ-कुछ नही बल्की बहोत कुछ होता है। ..

2 min read
Google source verification

image

Super Admin

Jan 16, 2015

जयपुर। क्या किसी को देखकर आपको भी "कुछ-कुछ होता है"? उसे देख कर कुछ-कुछ नही बल्की बहोत कुछ होता है। इसका कारण है आपके अंदर मौजूद "लव हॉर्मोन"। यही हॉर्मोन प्यार से जुड़ी आपकी भावनाओं को उभारने में मददगार होता है।

जिससे आप प्यार करते हैं और अनुकुल वातावरण में वो सामने आ जाए तो आपके शरीर में इस हार्मोन की तीव्रता बढ़ जाती है। इस बात का खुलासा पुराने शोध हुए संशोधन के आधार पर किया गया है।

एक नए शोध के मुताबिक, ऑक्सिटोसिन हॉर्मोन केवल सेक्स ही नहीं, बल्कि मांसपेशियों के स्वास्थ्य, रख-रखाव और मरम्मत से भी जुड़ा है।

जिसे आप चाहते हैं, उसे देखने के बाद "लव हॉर्मोन" केवल आपकी भावनाओं को ही सक्रिय नहीं करता, बल्कि यह पुरानी मांसपेशियों को नए की तरह काम करने में भी सहायता करता है।

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बार्कली के बायोइंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर और मुख्य अनुसंधानकर्ता इरिना कानबॉय ने कहा, "हमारा अनुसंधान एक ऎसे अणु का पता लगाना था, जो बिना कैंसर के खतरे के पुरानी मांसपेशियों और अन्य उत्तकों में स्थायी रूप से नई जान फूंक दे।"

कानबॉय और उनके अनुसंधान दल ने पाया कि ऑक्सिटोसिन एक बढिया उम्मीदवार है, क्योंकि यह एक व्यापक स्तर का हॉर्मोन है, जो हर अंगों तक पहुंचता है और इसका संबंध किसी भी प्रकार के ट्यूमर या प्रतिरक्षा प्रणाली में हस्तक्षेप से नहीं है।

कानबॉय ने कहा, "इसी हॉर्मोन के कारण बिल्ली के बच्चे, पिल्लों और मानव शिशुओं को देखकर आपका दिल पिघल जाता है।" एक नए अध्ययन में यह सामने आया है कि उम्र बढ़ने के साथ चूहों के रक्त में ऑक्सिटोसिन का स्तर घटता जाता है।

मांसपेशियों की मरम्मत में ऑक्सिटोसिन की भूमिका का पता लगाने के लिए शोधकर्ताओं ने एक वृद्ध चूहे की घायल मांसपेशियों की त्वचा के नीचे इस हॉर्मोन का इंजेक्शन पहले चार दिन के लिए फिर पांच दिन के लिए दिया गया।

नौ दिनों के इलाज के बाद पाया गया कि वैसे चूहे जिन्हें ऑक्सिटोसिन का इंजेक्शन दिया गया था, उनकी घायल मांसपेशियां उनकी तुलना में ज्यादा स्वस्थ थे, जिन्हें इंजेक्शन नहीं दिया गया था।