
stress
तनाव हमारे नर्वस सिस्टम को पूरी तरह प्रभावित करता है। आप जितना अधिक Stress लेंगे। वह आपके शरीर पर उतना ही अधिक प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। यह तो आप अच्छे से मान लें कि तनाव लेने से होने वाला कुछ नहीं है। ऐसे में आपको हमेशा सकारात्मक सोच रखकर काम करना होगा। जो आपके दिमाग और शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होगा।
परिश्रम करने से दूर होगा तनाव-
आपको तनाव से दूर रहना है, तो जब भी आपको लगे कि आप किसी चिंता में डूब रहे हैं। उस दौरान आप कोई भी शारीरिक गतिविधि शुरू कर दें। इससे आपका ध्यान टेंशन से भटक जाएगा और आप तनाव से होने वाली दिक्कत से बच जाएंगे।
हमेशा रखें सकारात्मक सोच-
आपको हमेशा टेंशन मुक्त रहने के लिए सकारात्मक सोच रखनी होगी। इसी के साथ आपको हर पहलू में नकारात्मक भाव रखने की अपेक्षा सकारात्मक भाव रखने होंगे। तभी आप टेंशन से दूर रह पाएंगे। अन्यथा टेंशन ऐसी चीज है जो मरते दम तक पीछा नहीं छोड़ता है। आपको बतादें कि तनाव ऐसी चीज है जिसे आप सकारात्मक सोच से ही दूर कर सकते हैं। आईये हम आपको बताते हैं कि चंद सैकेंड में ही आप तनाव से कैसे दूर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें - घर बैठे हो रही एसीडिटी से बचने के घरेलू उपाय.
हमेशा करें नया काम-
तनाव को दूर रखने के लिए आप सकारात्मक सोच रखने के साथ ही कुछ नया करने की ललक रखें। इससे आपका ध्यान यहां वहां नहीं भटकेगा और आप हमेशा तनाव से दूर रहेंगे। आप जब नए नए काम करेंगे तो आपके दिमाग में भी सकारात्मकता आएगी।
पौष्टिक भोजन करें-
तनाव से दूर रहने के लिए आपको हमेशा पौष्टिक भोजन करना होगा। कभी भी तला गला और बासी भोजन नहीं करें। जहां तक हो सके भोजन करते वक्त किसी से फोन आदि पर भी बात नहीं करें। अपना दिमाग भोजन में रखकर ही भोजन करें। इससे आपका तनाव काफी कम होगा।
यह भी पढ़ें - दिमाग को तेज करने के लिए खाएं यह खाद्य प्रदार्थ.
नए दोस्त बनाएं-
आपको तनाव से दूर रहना है तो ऐसे दोस्त बनाएं, जो हमेशा सकरात्मक सोच रखते हों। इससे आपके अंदर भी सकारात्मकता आएगी और तनाव से दूर रहेंगे। इसलिए आपको नए लोगों से भी मेल जोल बढ़ाना होगा।
यह भी पढ़ें - रनिंग से बेस्ट है वॉकिंग, शरीर के लिए भी फायदेमंद.
टहलने जाएं, मेडिटेशन करें-
हमेशा तनाव से दूर रहने के लिए भोजन करने के बाद टहलने जाएं। आप ऐसी जगह टहलने जाएं, जहां हरियाली और रंगबिरंगे फूल हो, यानी पार्क, गार्डन आदि में जाना चाहिए। क्योंकि वहां के वातावरण का भी आपके दिमाग पर अच्छा असर होता है। इसी के साथ तनाव से दूर रहने के लिए मेडिटेशन भी करना चाहिए।
Published on:
29 May 2021 12:51 pm

बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
