5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर पर तैयार करें यह मॉश्चराइजर स्किन में आएगा ग्लो

घर पर तैयार करें यह मॉश्चराइजर स्किन में आएगा ग्लो

2 min read
Google source verification
घर पर तैयार करें यह मॉश्चराइजर स्किन में आएगा ग्लो,शीतलाष्टमी के उपलक्ष में कागा स्थित माता के मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी दर्शनार्थियों की भीड़,घर पर तैयार करें यह मॉश्चराइजर स्किन में आएगा ग्लो

घर पर तैयार करें यह मॉश्चराइजर स्किन में आएगा ग्लो,शीतलाष्टमी के उपलक्ष में कागा स्थित माता के मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी दर्शनार्थियों की भीड़,घर पर तैयार करें यह मॉश्चराइजर स्किन में आएगा ग्लो

वैसे तो बाजार में कई तरह के मॉश्चराइजर मिलते हैं। लेकिन आजकल महंगाई के चलते हर किसी के बस की बात नहीं है कि वे महंगे प्रोडक्ट भी आसानी से खरीद लें। ऐसे में आज हम आपको घर में ही कुछ मॉश्चराइजर तैयार करना बताएंगे। जिससे आप काफी कम खर्च में अपने चेहरे को निखार सकते हैं।

हर युवती और महिलाएं अपनी अपनी स्कीन के अनुसार मॉश्चराइजर का उपयोग करती हैं। आज हम आपको विभिन्न प्रकार के मॉश्चराइजर तैयार करने की विधि बताएंगे। ऐसे में जिसको जिसको जैसा पसन्द है उस तरह का तैयार कर सकते हैं।

घर पर मॉश्चराइजर बनाने के लिए आप संतरे के रस में शहद मिलाएं और इसे चेहरे , गर्दन और बांहों पर लगाएं और करीब 25 मिनट तक रहने दें उसके बाद चेहरा धो लें।

आप चेहरे पर एलोवेरा जेल या एलोवेरा जूस का भी उपयोग कर सकते हैं। एलोवेरा एक प्राकृतिक मॉश्चराइजर है। इसमें नमी भी होती है। यह मृत त्वचा की कोशिकाओं को भी नमी प्रदान करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। यह नमी बनाए रखने की क्षमता में सुधार करके त्वचा के सामान्य कार्यों में भी मदद करता है।

एलोवेरा जेल और मिनरल वाटर को बराबर मात्रा में मिलाएं और क्रीम बनने तक धीमी आंच पर गर्म करें। इसको ठंडा होने दें, इसके बाद इसे एक एयरटाइट जार में स्टोर करें। इसे आप रोजाना लगा सकते हैं। इससे आपकी त्वचा में निखार आएगा।

आप एक चम्मच ग्लिसरीन के साथ 100 मिली गुलाब वाटर को मिलाकर चेहरे और शरीर पर मॉश्चराइजर की तरह लगाएं। गर्मी के दौरान यह लोशन आपको ठंडा और ताजा रखेगा। इसे फ्रीज में भी स्टोर कर के रख सकते हैं।

गेहूं के बीज का तेल 3 बड़े चम्मच और 3 बड़े चम्मच शहद, रोज वाटर और ग्लिसरीन को मिलाकर क्रीम तैयार करे। इस को अच्छे से ब्लेंड करके एक एयरटाइट जार में रखें और अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपका चेहरा दमकने लगेगा।