25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pumpkin Soup Benefits: पंपकिन सूप पीने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ जान कर रह जाएंगे हैरान

Pumpkin Soup Benefits: पंपकिन या कद्दू का सूप ढेर सारे गुणों से युक्त होता है, जिसमें से सबसे बड़ी खूबी इसमें विटामिन डी की पर्याप्त मात्रा का होना है।

2 min read
Google source verification
Pumpkin Soup Health Benefits In Hindi

Pumpkin Soup Health Benefits In Hindi

नई दिल्ली। Pumpkin Soup Benefits: कद्दू का सेवन स्वास्थ्य के लिए कई मायनों में फायदेमंद बताया गया है। कद्दू में शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्व जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, सोडियम, फाइबर, कॉपर, आयरन, विटामिन सी आदि पाए जाते हैं। कद्दू का सेवन सब्जी, हलवा, रायता आदि के रूप में करके इसके गुणों को ग्रहण किया जा सकता है। लेकिन आपको बता दें कि पंपकिन सूप यानी कद्दू का सूप भी सेहत के लिहाज से काफी लाभकारी होता है। तो आइए जानते हैं पंपकिन सूप के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में...

1. लिवर और किडनी के लिए फायदेमंद
लिवर और किडनी यह दोनों ही आपके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। इन अंगों के सही ढंग से कार्य न करने पर कई स्वास्थ्य समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। साथ ही किडनी स्टोन की समस्या से ग्रस्त व्यक्ति को भी प्रतिदिन पंपकिन सूप का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

2. विटामिन डी का अच्छा स्रोत
पंपकिन या कद्दू का सूप ढेर सारे गुणों से युक्त होता है, जिसमें से सबसे बड़ी खूबी इसमें विटामिन डी की पर्याप्त मात्रा का होना है। ऐसे में जिन लोगों के शरीर में विटामिन डी की कमी है और वह इसकी पूर्ति धूप से नहीं कर पा रहे हैं, तो पंपकिन सूप का सेवन फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि पंपकिन सूप का सेवन करने से आप धूप में जाए बिना भी शरीर में विटामिन डी की पूर्ति कर सकते हैं।

3. पाचन बेहतर बनाए
संपूर्ण शरीर के स्वास्थ्य के लिए आपके पाचन का बेहतर होना भी बहुत आवश्यक है। वैसे भी कहा जाता है कि पेट सही तो सब सही। तो ऐसे में पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए कद्दू का सूप बेहद गुणकारी हो सकता है। इसके अलावा जिन लोगों को कब्ज या दस्त की समस्या है, वह भी कद्दू के सूप का सेवन कर सकते हैं।

4. पोषक तत्वों से भरपूर
पंपकिन सूप को गुणों की खान बताया गया है। इसमें विटामिन b1, b2, विटामिन सी तथा विटामिन ई के अलावा बीटा केरोटिन, कार्बोहाइड्रेट तथा प्रोटीन भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। इसलिए स्वस्थ बने रहने और शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए प्रतिदिन आधा कप कद्दू के सूप का सेवन किया जा सकता है।