
हिंदी और तमिल फिल्मों के 30 वर्षीय अभिनेता राणा डग्गुबाती की 6 फीट 3 इंच हाइट और
चौड़े कंधे देखकर शायद ही कोई अंदाजा लगा पाए कि वे कभी 125 किलो के थे व लूज कपड़े
पहनकर मोटापा छिपाते थे। वजन से तंग आकर उन्होंने मोटापा कम करने की ठानी व आठ
महीने तक मेहनत की। बॉक्सिंग व मार्शल आट्र्स की ट्रेनिंग ली, दिन में 2 बार जिम
जाने लगे, सुबह छह बजे उठकर रोजाना दो बॉडी पाट्र्स का वर्कआउट किया और 30 किलो वजन
कम कर खुद को फिट किया। फिलहाल वे चेस्ट, लेग, एब्स व शोल्डर के लिए बाइसेप्स,
ट्राइसेप्स, कार्डियो जैसे व्यायाम करते हैं।
सेलेब्रिटी डाइट
दो केले
ओट्स, 8 अंडों की भुर्जी
चावल, मछली व सलाद
चावल, चिकन व सलाद
रोस्टेड
चिकन और ब्राउन ब्रेड सैंडविच
फल चावल, सलाद व मछली।
Published on:
03 Mar 2015 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
