
Rat Bite Leads to Kidney Failure in Canadian Man
कनाडा के एक 76 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को चूहे के काटने के बाद एक गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन हुआ, जिससे उनकी किडनी खराब हो गई.
घटना कुछ यूं हुई कि यह आदमी अपने बाथरूम में था, तभी उसने देखा कि एक चूहा टॉयलेट बाउल में है. उसने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन चूहे ने उसके दो उंगलियों को काट लिया.
इसके बाद वो अस्पताल के इमरजेंसी में गया जहां उसके घाव का इलाज किया गया और टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया. फिर उसे घर जाने दिया गया.
लेकिन करीब 18 दिन बाद बुखार, सिरदर्द और पेट दर्द की शिकायत के साथ वो फिर से अस्पताल पहुंचा. जांच में पता चला कि उसके किडनी खराब हो गए हैं और खून में प्लेटलेट्स की संख्या भी बहुत कम हो गई है.
डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती करा लिया क्योंकि उनके शरीर के कई अंग कमजोर पड़ रहे थे और शरीर में संक्रमण फैल रहा था.
टेस्ट करने के बाद पता चला कि उन्हें लेप्टोस्पirosis नाम की बीमारी है. यह एक बैक्टीरिया से होने वाला इंफेक्शन है जो इंसानों और जानवरों को हो सकता है.
चूहों समेत कई जंगली जानवर इस बीमारी फैलाने का काम करते हैं. दुनियाभर में हर साल इस बीमारी का 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आते हैं और करीब 60 हजार लोगों की मौत हो जाती है.
इस बीमारी के लक्षण 5 से 14 दिनों में दिखाई देते हैं, जिनमें बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, दस्त, खांसी और कभी-कभी त्वचा पर चकत्ते शामिल हैं. इन लक्षणों को अक्सर फ्लू या डेंगू बुखार समझ लिया जाता है.
इलाज के लिए एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है. गंभीर मामलों में ये बीमारी किडनी फेलियर जैसी समस्या भी पैदा कर सकती है.
कनाडा वाले इस शख्स को भी एंटीबायोटिक दवाओं के साथ साथ किडनी को ठीक करने के लिए दवाएं दी गईं. कुछ दिनों में उनकी हालत में सुधार हुआ और उन्हें आईसीयू से बाहर निकाल लिया गया.
Updated on:
09 Apr 2024 04:47 pm
Published on:
09 Apr 2024 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
