25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्लेब हैल्थ : रुबीना दिलैक ने अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभवों को शेयर किया

टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभवों को शेयर किया है। उनका कहना है कि इस दौरान पति का सपोर्ट बहुत जरूरी होता है। रुबीना ने बताया कि प्रेग्नेंसी में महिलाओं के शरीर में कई बदलाव होते हैं,

less than 1 minute read
Google source verification
rubina-dilaik-pregnancy.jpg

Rubina Dilaik shares important tips on partner's support during pregnancy

टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभवों को शेयर किया है। उनका कहना है कि इस दौरान पति का सपोर्ट बहुत जरूरी होता है। रुबीना ने बताया कि प्रेग्नेंसी में महिलाओं के शरीर में कई बदलाव होते हैं, जिनका स्वीकार करना और उनसे खुश रहना आसान नहीं होता है। इसलिए ऐसे में पति का सपोर्ट बहुत मददगार होता है।

रुबीना इस समय अपने पति और अभिनेता अभिनव शुक्ला के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का आनंद ले रही हैं। इस जोड़े ने सितंबर में घोषणा की थी कि वे एक बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।

रुबीना ने एक यूट्यूब शो में पूर्व मिस इंडिया रोशेल राव से बातचीत की। रोशेल ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभवों को शेयर किया और कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ना, शरीर का आकार बदलना आम बात है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने शरीर को स्वीकार करना चाहिए।

रुबीना ने कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनके बगल काले पड़ गए और स्ट्रेच मार्क्स भी आ गए। लेकिन उनके पति अभिनव शुक्ला ने उन्हें हर रूप में प्यार किया और उनका हौसला बढ़ाया। रुबीना का कहना है कि पति का यही सपोर्ट हर महिला के लिए बहुत जरूरी होता है।

इसके अलावा, रुबीना ने बताया कि वह अपनी प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में हैं। वो जल्द ही मां बनने वाली हैं। फिलहाल, वो काम से ब्रेक पर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं।