
kidney infection symptoms
किडनी ब्लड को फ़िल्टर करने का काम करती है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकाल कर इसे ब्लैडर में भेजती है ताकि यूरीन के जिरये ये बाहर निकल जाए। लेकिन जब किडनी खराब होने लगती है तो ये शरीर से विषाक्त पदार्थ फिल्टर नहीं कर पाती है और ये विषाक्त पदार्थ शरीर में ही रहते हैं, इससे तमाम अन्य बीमारियां शुरू हो जाती हैं।
किडनी खराब होने के कारण
नेशनल किडनी फाउंडेशन के अनुसार कई बीमारियों के चलते भी किडनी खराब होती है। जब भी ब्लड सर्कुलेशन की समस्या शरीर में बढ़ेगी किडनी की समस्या होगी। शुगर पेशंट्स या जो बहुत ज्यादा पेनकिलर लेते हैं, उनमें किडनी खराब होने की संभावना ज्यादा होती है। ब्लडप्रेशर की दवाएं भी किडनी को प्रभावित करती है तो चलिए जानें किडनी की समस्या किस कारण शुरू होती है।
-खानपान की गड़बड़ी भी वजह बनती है।
-डिहाइड्रेशन के गंभीरता में भी किडनी फेल हो जाती है।
-किडनी में ब्लड का सही फ्लो न होना या किडनी पर चोट
-किडनी खराब होने के संभावित लक्षण पहचानिए
-यूरिन की मात्रा में कमी या उसका रंग बदलना
-पैरों या घुटनों में सूजन
-सांस लेने में तकलीफ महसूस करना
-सीने पर दबाव या भारीपन महूसस होना
-बहुत ज्यादा थकान या नींद से महसूस होना
-मिचली आना, या हमेशा उल्टी आना
-बेहोशी या चक्कर आना
-अत्यधिक शराब या तंबाकू का सेवन
गंभीर लक्षण
झागदार। अधिक बुलबुले वाला यूरीन, या यूरीन में प्रोटीन का आना किडनी फेल का संकेत है।
डिस्केमर- यहां दी गई जानकारी एक संकेत भर है। यदि आप ऐसी समस्या खुद में पाते है तो डॉक्टर से संपर्क करें। खबर को पढ़कर पैनिक न हों। यह खबर एक जानकारी मात्र है।
Published on:
03 Mar 2022 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
