
side effects of eating too much amla in hindi
नई दिल्ली। Side Effects of Amla: आंवला के औषधिय गुणों के बारे में कौन नहीं जानता है। आवंला को सौ रोगों की एक दवा माना जाता है। आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, विटामिन एबी, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, डाययूरेटिक एसिड जैसे गुण पाए जाते हैं। लेकिन अधिक मात्रा में आंवला का सेवन भी कई बार खतरनाक साबित हो सकता है।
अगर आप आंवले और अदरक को एक साथ खाते हैं, तो इसका खराब असर आपके लिवर पर पड़ सकता है। ज्यादा आंवला खाने या इसका जूस पीने से आपके लिवर में की मात्रा बढ़ जाती है। जिसकी वजह से आपकी पाचन प्रकिया को परेशानी पहुंच सकती है। वैसे, तो आंवले के कई लाभ होते हैं, लेकिन इसके अधिक सेवन से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। जानें, किन परिस्थितियो में आंवले का अधिक सेवन हो सकता है हानिकारक।
आंवले के नुकसान
Updated on:
21 Oct 2021 01:14 pm
Published on:
21 Oct 2021 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
