
Signs and Symptoms of Kidney Stones
नई दिल्ली। किडनी की बीमारी के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए लोगों में इस बात की जागरूकता होनी जरूरी है कि किडनी की बीमारी किस प्रकार की होती है । आज के इस आर्टिकल में हम आपको एकक्यूट किडनी फेल्योर के विषय में पूरी जानकारी देंगे। हम आपको इस विषय में डिटेल में बताएंगे कि कौन से लक्षण को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको एक्यूट किडनी फेल्योर हुआ है।
लक्षण
1. भूख कम लगना, जी मिचलाना, उल्टी होना, हिचकी आना।
2. एक्यूट किडनी फेल्योर में दोनों किडनी की कार्यक्षमता अल्प अवधि में थोड़े दिनों के लिए कम हो जाती है ।
3. पेशाब कम होना या बंद हो जाना।
चेहरे, पैर और शरीर में सूजन होना, साँस फूलना, ब्लडप्रेशर का बढ़ जाना ।
4. दस्त-उलटी, अत्यधिक रक्तस्त्राव, खून की कमी, तेज बुखार आदि किडनी फेल्योर के कारण भी हो सकते हैं।
5. उच्च रक्त्चाप से सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, शरीर में ऐंठन या झटके, खून की उलटी और असामान्य दिल की धड़कन एवं कोमा जैसे गंभीर और जानलेवा लक्षण भी किडनी की विफलता के कारण बन सकता हैं।
6. कुछ रोगियों में किडनी की विफलता के प्रारंभिक चरण में किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते हैं। बीमारी का पता संयोग से चलता है जब अन्य कारणों के लिए रक्त परीक्षण किया जाता है।
Updated on:
29 Oct 2021 07:28 pm
Published on:
29 Oct 2021 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
