
Signs and Symptoms of Kidney Stones
नई दिल्ली। सबसे पहले हम आपको बता दें कि किडनी स्टोन होता क्या है। किडनी स्टोन एक प्रकार का क्रिस्टल होता है जो कई अलग-अलग मिनरल्स और नमक से बन जाता है। ज्यादातर किडनी स्टोन की वजह कैल्शियम और यूरिक एसिड को माना जाता है। अगर डिटेल में इसके रीजन पर जाएंगे तो इसका मुख्य रीजन
यह है की जब आपके शरीर में बहुत ज्यादा मात्रा में यूरिक एसिड इकट्ठा हो जाता है और आप ठीक तरीके से हाइड्रेट नहीं रहते हैं तो किडनी स्टोन होने का खतरा कई गुना तक बढ़ जाता है।
बैक पेन की समस्या
किडनी स्टोन होने पर किसी भी व्यक्ति को बैक पेन की समस्या बढ़ जाती है । उसे समय-समय पर बैक पेन होता रहता है। ऐसे में हो सकता है कि यह बैक पेन किसी और कारण से हो रहा है। पर एक बार जांच करा लेना आपके लिए जरूरी है। क्योंकि बैक पेन की समस्याओं में किडनी स्टोन के होने का खतरा भी है।
पेशाब में जलन की समस्या
किडनी स्टोन से जूझ रहे लोगों में दूसरा सबसे आम लक्षण यह देखने को मिलता है कि ऐसे लोग जब यूरिन को शरीर से बाहर कर रहे होते हैं तो उन्हें जलन महसूस होती है।
बार बार बाथरूम जाना
किडनी स्टोन के मरीज को बार-बार बाथरूम जाना पड़ता है अचानक से कभी भी उन्हें टॉयलेट जाने की जरूरत पड़ जाती है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको एक बार किडनी स्टोन की जांच करा लेनी चाहिए।
बार बार उल्टी आना
जिन लोगों को अक्सर मतली उल्टी जैसा महसूस होता है उन्हें भी इस बात की काफी हद तक आशंका होती हो कि वह किडनी स्टोन से पीड़ित हैं। हालांकि, यह खान-पान पर कंट्रोल ना होने के कारण भी हो सकता है लेकिन ऐसे लोगों को डॉक्टर से एक बार राय जरूर लेनी चाहिए।
Updated on:
22 Oct 2021 09:24 am
Published on:
22 Oct 2021 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
