
कोरोना के बाद हार्ट संबंधी बीमारियों को खतरा बढ़ा है। खासकर युवाओं में पहले से ज्यादा हार्ट अटैक के केसेस देखने में आ रहे हैं। यदि हार्ट में कोई दिक्कत होती है, तो शरीर कुछ ना कुछ संकेत देता है। कुछ साधारण से दिखने वाले लक्षण भी हार्ट की समस्या का संकेत देते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में।

सांस लेने में परेशानी सांस लेने में तकलीफ महसूस होना दिल की विफलता, असामान्य हृदय ताल या दिल का दौरा पड़ने का लक्षण हो सकता है। यदि लेटते समय सांस लेने में कठिनाई होती है, तो चिकित्सक को बताएं।

त्वचा पर गुलाबी-लाल चकत्ते अत्यधिक उच्च ट्राइग्लिसराइड के स्तर से हाथ व पैर की उंगलियों में गुलाबी—लाल चकत्ते होने लगते हैं। रक्त में अधिक मात्रा में वसा आपकी धमनियों को सख्त करती है। इससे हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा रहता है।

चक्कर आनाचक्कर आना अक्सर आपके दिल में किसी गड़बड़ी का संकेत हो सकती है। मसूड़ों से संबंधित परेशानी भी हार्ट से जुड़ी परेशानी का कारण हो सकती हैं, ऐसे में मसूडों में यदि अक्सर रक्तस्राव और सूजन रहती है, जो एक बार चिकित्सक को जरूर दिखाएं।

पकड़ने और निचोड़ने में परेशानीआपके हाथ की ताकत आपको आपके दिल की ताकत के बारे में कुछ बता सकती है। शोध से पता चलता है कि किसी चीज को अच्छी तरह से निचोड़ने की क्षमता हृदय रोग के कम जोखिम से जुड़ी हो सकती है। यदि आपको किसी वस्तु को पकड़ना कठिन लग रहा है, तो एक बार हार्ट से जुड़ी परेशानी हो सकती है।