29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खर्राटे और त्वचा पर दरारें, कहीं हार्ट डिजीज का संकेत तो नहीं

कोरोना के बाद हार्ट संबंधी बीमारियों को खतरा बढ़ा है। खासकर युवाओं में पहले से ज्यादा हार्ट अटैक के केसेस देखने में आ रहे हैं। यदि हार्ट में कोई दिक्कत होती है, तो शरीर कुछ ना कुछ संकेत देता है। कुछ साधारण से दिखने वाले लक्षण भी हार्ट की समस्या का संकेत देते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Jan 27, 2024

hearta.jpg

कोरोना के बाद हार्ट संबंधी बीमारियों को खतरा बढ़ा है। खासकर युवाओं में पहले से ज्यादा हार्ट अटैक के केसेस देखने में आ रहे हैं। यदि हार्ट में कोई दिक्कत होती है, तो शरीर कुछ ना कुछ संकेत देता है। कुछ साधारण से दिखने वाले लक्षण भी हार्ट की समस्या का संकेत देते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में।

snoring.jpg

सांस लेने में परेशानी सांस लेने में तकलीफ महसूस होना दिल की विफलता, असामान्य हृदय ताल या दिल का दौरा पड़ने का लक्षण हो सकता है। यदि लेटते समय सांस लेने में कठिनाई होती है, तो चिकित्सक को बताएं।

nail-hematoma.jpeg

त्वचा पर गुलाबी-लाल चकत्ते अत्यधिक उच्च ट्राइग्लिसराइड के स्तर से हाथ व पैर की उंगलियों में गुलाबी—लाल चकत्ते होने लगते हैं। रक्त में अधिक मात्रा में वसा आपकी धमनियों को सख्त करती है। इससे हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा रहता है।

lal_gulabi.jpg

चक्कर आनाचक्कर आना अक्सर आपके दिल में किसी गड़बड़ी का संकेत हो सकती है। मसूड़ों से संबंधित परेशानी भी हार्ट से जुड़ी परेशानी का कारण हो सकती हैं, ऐसे में मसूडों में यदि अक्सर रक्तस्राव और सूजन रहती है, जो एक बार चिकित्सक को जरूर दिखाएं।

dizzines.jpg

पकड़ने और निचोड़ने में परेशानीआपके हाथ की ताकत आपको आपके दिल की ताकत के बारे में कुछ बता सकती है। शोध से पता चलता है कि किसी चीज को अच्छी तरह से निचोड़ने की क्षमता हृदय रोग के कम जोखिम से जुड़ी हो सकती है। यदि आपको किसी वस्तु को पकड़ना कठिन लग रहा है, तो एक बार हार्ट से जुड़ी परेशानी हो सकती है।