
Heart Attack Symptoms
Heart Disease Signs: हमारे दिल की धड़कन बिना रुके चलती रहती है, और जब तक कोई बड़ी समस्या न हो, हमें पता नहीं चलता कि दिल में कोई दिक्कत है या नहीं। लेकिन क्या आपको पता है कि हमारी स्किन हमें पहले ही दिल की बीमारी के बारे में इशारा कर देती है? दरअसल हार्वर्ड से जुड़े अस्पतालों के स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि "अगर आप दिल की सेहत को पहचानना चाहते हैं, तो अपनी त्वचा को ध्यान से देखिए।"
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी (AAD) भी कहती है कि त्वचा पर कुछ बदलाव ऐसे हो सकते हैं जो दिल की परेशानी का संकेत देते हैं, और वो भी कई बार सांस फूलने या सीने में दर्द होने से महीनों या सालों पहले! ये लक्षण कई तरह के हो सकते हैं, जैसे पैर की उंगलियों का नीला पड़ना, पलकों पर चिकने उभार, नाखूनों में बदलाव, अजीब दाने, या पैरों की त्वचा में रंग बदलना। ये सभी हमारे दिल और ब्लड सर्कुलेशन पर दबाव का इशारा कर सकते हैं।
हमारी त्वचा के हर कोने में खून की नाजुक नसें होती हैं। जब दिल सही से खून नहीं पंप करता या नसें ब्लॉक हो जाती हैं, तो इसका असर अक्सर त्वचा पर दिखने लगता है, जैसे सूजन, रंग बदलना, या अजीब उभार आना। स्किन डॉक्टर कई बार इन संकेतों को देखकर जल्दी अंदाज़ा लगा सकते हैं कि दिल में कोई दिक्कत हो रही है – यहां तक कि तब भी जब मरीज को कोई महसूस नहीं हो रहा हो।
Updated on:
27 Jul 2025 01:28 pm
Published on:
27 Jul 2025 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
