22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तन को खोखला करता सोडा, पढ़ें कुछ और हैरान कर देने वाली रिसर्च

सोडा वाटर को कार्बोनेटेड वाटर भी कहते हैं। इसमें मिनरल वाटर में सोडियम बाई कार्बोनेटेड घुला होता है। चेहरे पर झुर्रियां लाता है सोडायुक्त ड्रिंक में स्वीटनर, केमिकल्स और कैफीन घोलकर इसे लजीज बनाया जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

raghuveer singh

Jul 20, 2016

सोडा वाटर को कार्बोनेटेड वाटर भी कहते हैं। इसमें मिनरल वाटर में सोडियम बाई कार्बोनेटेड घुला होता है। चेहरे पर झुर्रियां लाता है सोडायुक्त ड्रिंक में स्वीटनर, केमिकल्स और कैफीन घोलकर इसे लजीज बनाया जाता है।

सोडा जब खाने के प्रयोग में आने वाली फूड डाई 'एस्पार्टेम या नकली स्वीटनर' के साथ मिला हो तो मस्तिष्क की कोशिकाओं के लिए जहर बन जाता है। सोडा ड्रिंक में मौजूद फॉस्फेट व फॉस्फोरिक एसिड झुर्रियां बढ़ाता है।

रिसर्च स्टोरी ऑ क्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने शोध में पाया कि जो बच्चे रोजाना एक घंटे से कम समय तक वीडियो गेम खेलते हैं वे गेम न खेलने वाले बच्चों की तुलना में किसी माहौल में आसानी से ढल जाते हैं।

साथ ही ये काफी खुशमिजाज भी होते हैं। पेड़ पर चढऩे से मेमोरी शार्प अमरीकी वैज्ञानिक डॉ. रोस एलोवे के मुताबिक, योग करने के बाद पेड़ पर चढऩे से याद्दाश्त बढ़ती है। क्योंकि ऐसा करने के दौरान एकाग्रता व संतुलन बनाए रखने की जरूरत पड़ती है। उन्होंने यह शोध 18-59 वर्ष के लोगों के बीच किया है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल