26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिक उम्र के कारण भी कान में सीटी बजने जैसी आवाजें आती हैं

सवाल- मेरी उम्र 60 वर्ष है और पिछले एक साल से कानों में सीटी बजने जैसे आवाज आती रहती है। सलाह दें? एक पाठक

less than 1 minute read
Google source verification
अधिक उम्र के कारण भी कान में सीटी बजने जैसी आवाजें आती हैं

अधिक उम्र के कारण भी कान में सीटी बजने जैसी आवाजें आती हैं

सवाल- मेरी उम्र 60 वर्ष है और पिछले एक साल से कानों में सीटी बजने जैसे आवाज आती रहती है। सलाह दें? एक पाठक
जवाब- इस बीमारी को टिनिटस कहते हैं। यह दूसरी बीमारियों का लक्षण हो सकता है। वृद्धावस्था में सुनने की क्षमता कम होने से भी ऐसा हो सकता है। इससे बचाव के लिए चिंता व तनाव मुक्त रहें। इनसे समस्या बढ़ती है। डॉक्टर को दिखाकर इसकी जांच करवाएं। शोर शराबे से दूर रहें। रात में हल्की आवाज में संगीत सुनने से राहत मिलती है। बचाव के लिए कुछ मल्टीविटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स लेने से भी लाभ मिल सकता है।
सवाल- पिछले कुछ दिनों से सुनने में परेशानी हो रही है। उचित सलाह दें? 60 से 65 वर्ष की उम्र के कई पाठक
जवाब- अधिकतर बुजुर्गों में उम्र बढऩे के साथ ही कम सुनाई देने की परेशानी होती है। इसे प्रेसबायोक्यूसिस कहते हैं। इसमें सुनाई देने की नसें कमजोर हो जाती हंै। इसके लिए कानों की ऑडियोमीटरी टेस्ट किया जाता है। इससे पता चलता है कि सुनने की नसें कितनी कमजोर हुई हैं। इसमें जरूरत के अनुसार व्यक्ति को सुनने की मशीन लगाई जाती है। साथ ही कुछ दवाइयां दी जाती है ताकि सुनने की नसों की कमजोरी दूर हो जाए।
डॉ. शुभकाम आर्य और डॉ. विजय गाखड़, ईएनटी सर्जन