
Brain Tips
मोबाइल का अत्यधिक उपयोग या मोबाइल के साथ समय बिताना आपके शरीर के साथ दिमाग के लिए भी नुकसानदायक है। जो लोग अत्यधिक समय मोबाइल के साथ गुजारते हैं। उन्हें सिर दर्द, चिड़चिड़ापन, कमजोरी, गर्दन और आंखों में दर्द आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।इसलिए आप मोबाइल का उपयोग बहुत कम करें।
दरअसल, मोबाइल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। इसके बिना आजकल कोई काम ही नहीं चलता है। लेकिन कुछ लोग मोबाइल का बेवजह अत्यधिक उपयोग करते हैं। जो सेहत के लिए फायदेमंद नहीं है। अगर आप भी बिना काम से मोबाइल का अधिक उपयोग करते हैं। तो तुरंत अपनी आदत में सुधार कीजिए। क्योंकि यह आपके दिमाग के लिए भी ठीक नहीं है। क्योंकि मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन हमारी सेहत और आंखों के लिए नुकसानदायक है।
रेडिएशन से नुकसान-
मोबाइल के अत्यधिक उपयोग पर किए गए अध्ययन के अनुसार यह मानव शरीर को बहुत प्रभावित करता है। मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन से जब लोगों को अवगत कराया तो पता चला कि रेडिएशन मस्तिष्क के वेव पैटर्न में परिवर्तन करती है।
मोबाइल के कारण शरीर में गर्मी-
अगर आप मोबाइल फोन के साथ कान में फोन लगाकर बात करते हैं। तो 1 घंटे में आपको इतनी गर्मी मिल जाती है। जितनी 1 मिनट में माइक्रोवेव देता है। इसी प्रकार हमारी कोशिकाएं एक दूसरे के संपर्क कराती है और मोबाइल फोन विकिरण इस संचार को बाधित करती हैं। वैसे तो मोबाइल हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है। लेकिन इसका इस्तेमाल करने में हमें सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
Published on:
16 Jul 2021 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
