
spices to keep your body cool in summers
Health Tips: गर्मी के मौसम आ गया है, ऐसे में यदि आप इस मौसम से बचाव करना चाहते हैं तो डाइट में इन मसालों को डाइट में शामिल कर सकते हैं। ये मसाले आपको गर्मी से बचा के रखने में मदद करते हैं वहीं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्यायों को भी दूर करते हैं। इसलिए जानिए कि गर्मी से खुद का बचाव करना चाहते हैं तो कौन-कौन से मसालों का सेवन कर सकते हैं।
1.हरी इलायची
हरी इलायची का सेवन आमतौर पर खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि हरी इलायची वहीं गर्मी के मौसम से आपको बचा के रखने में भी मदद करती है। हरी इलायची में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और आदि सारे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। वहीं इसमें फाइबर की मात्रा भरपूर होती है और कैलोरी की मात्रा बेहद कम होती है। गर्मी के मौसम से अपना बचाव करने के लिए कोशिश करें कि तीन से चार हरी इलायची को अपने साथ रखें।
2.सौंफ
सौंफ का सेवन अक्सर माउथ फ्रेशनर की तरह किया जाता है, लेकिन इसके खाने से शरीर को बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। सौंफ खाने से शरीर में लंबे समय तक ठंडक बनी रही है, वहीं ये विटामिन ए और विटामिन सी की मात्रा से भरपूर होते हैं। इसलिए शरीर को एनर्जेटिक बना के रखना चाहते और गर्मी के मौसम में ठंडक का अहसास चाहते हैं तो सौंफ को रोजाना के डाइट में शामिल कर सकते हैं।
3.पुदीना
पुदीना खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है, ये कई सारे औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है, पुदीना के रोजाना सेवन से लंबे समय तक बॉडी को ठंडक का अहसास होता है क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है। वहीं पुदीना सीने में जलन, पेट दर्द, पेट में गैस के जैसी अन्य समस्यायों को दूर करने में मदद करता है। आप पुदीना को चटनी, इसकी चाय, नींबू पानी में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भुना प्याज के सेवन से होते हैं ये 4 बड़े फायदे, पेट से जुड़ी समस्या से लेकर हड्डियों को बनाता है मजबूत
4.धनिया
धनिया का सेवन आमतौर पर खाने के स्वाद को बढ़ाता है,धनिया की तासीर बहुत ही ज्यादा ठंडी होती है, इसका यदि आप रोजाना सेवन करते हैं तो ये शरीर और पेट में ठंडक का अहसास दिलाता है। वहीं ये विटामिन ए, विटामिन सी के जैसे कई सारे तत्वों से भरपूर होते हैं , इनको आप रोजाना के डाइट में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: शरीर में फाइबर की कमी होने होने पर हो सकते हैं ये नुकसान, जानें कम मात्रा में फाइबर युक्त चीजों के सेवन से होने वाली इन समस्यायों के बारे में
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Updated on:
29 Apr 2022 04:02 pm
Published on:
29 Apr 2022 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
