
stomach upset and fever in summer
Stomach infections and fever in summer : पेट की खराबी और बुखार की समस्या गर्मियों में काफी बढ़ गजाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में ये वायरल या बैक्टीरिया इंफेक्शन के कारण होता है। लेकिन कई बार ये किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत हो सकता है। इसलिए इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें।
अगर आप खुद का इलाज कर रहे हैं तो बहुत सारा तरल पदार्थ लें। बुखार 100 डिग्री फारेनहाइट से ज्यादा होने पर पेरासिटामॉल लें। अगर बुखार और पेट की खराबी ठीक नहीं हो रही है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
गर्मी में साफ-सफाई का ध्यान रखें और ढेर सारा पानी पिएं। ताजे फल और सब्जियां खाएं और बाहर का बना खाना खाने से बचें। खाने को अच्छी तरह से पकाएं और अधपका या कच्चा खाना खाने से बचें। खासकर मांसाहारी चीजों को अच्छे से पकाएं। शराब जैसी चीजों से बचें।
अगर आपको लगता है कि आप डिहाइड्रेट हो रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। इसके लक्षणों में आंखें गड्डा होना, त्वचा ठंडी पड़ना, नाड़ी की गति तेज होना, ब्लड प्रेशर कम होना और जीभ सूखना शामिल है। अगर बेहोशी आने जैसा लगे, मल में खून आए, तेज बुखार रहे या उल्टी रुके नहीं तो अस्पताल में भर्ती कराएं।
इन उपायों का पालन करके आप गर्मियों में पेट खराब और बुखार से बचाव कर सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं।
Published on:
01 May 2024 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
