
Stroke Patients Regain Grip on Life with 'Smart Glove' Technology
कनाडा के वैज्ञानिकों ने स्ट्रोक के मरीजों के लिए एक खास "स्मार्ट ग्लव" बनाया है. ये ग्लव्स उनकी हाथों की गतिविधियों को ट्रैक कर उनकी रिकवरी में मदद करते हैं, ताकि वे फिर से अपने हाथों और हाथों का इस्तेमाल कर सकें.
ये नए "स्मार्ट ग्लव्स" इतने खास हैं कि वे मरीजों के हाथों और उंगलियों की सूक्ष्म गतिविधियों को भी माप सकते हैं. ये ग्लव्स बेहद आरामदायक कपड़े से बने हैं, जिनमें सेंसर और धागे ऐसे लगाए गए हैं कि वो हर छोटी हरकत को पकड़ सकें.
यूबीसी की डॉक्टर जेनिस इंग कहती हैं, "इस ग्लव्स की मदद से हम कैमरों के बिना ही मरीजों की हाथों और उंगलियों की गतिविधियों को देख सकते हैं. इससे हम उनके लिए सबसे अच्छे एक्सरसाइज प्रोग्राम बना सकते हैं, यहां तक कि दूर से भी."
यूबीसी के ही प्रोफेसर पेमन सर्वाती ने कहा, "ये ग्लव्स इतने सटीक हैं कि वे कैमरों के बिना भी हाथों और उंगलियों के हिलने-डुलने और पकड़ने की ताकत को माप सकते हैं."
यह तकनीक अभी "नेचर मशीन इंटेलिजेंस" जर्नल में प्रकाशित हुई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह तकनीक इतनी सटीक है कि 99% मामलों में ये कैमरों से मिलने वाले आंकड़ों से मेल खाते हैं.
इस ग्लव्स की खासियत ये भी है कि ये बिल्कुल वायरलेस और आरामदायक हैं. इन्हें धोया भी जा सकता है. सर्वाती की टीम ने इन ग्लव्स को कम खर्च में बनाने का तरीका भी ढूंढ लिया है.
सर्वाती का सपना है कि इन ग्लव्स को बाजार में लाया जाए और भविष्य में इनका इस्तेमाल वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी, एनीमेशन और रोबोटिक्स में भी किया जा सके.
वह कहते हैं, "सोचिए कि आप हाथों की गतिविधियों और वस्तुओं के साथ उनके संपर्क को स्क्रीन पर देख पाएं. इससे अनंत संभावनाएं खुल जाएंगी. आप बिना कीबोर्ड के टाइप कर सकते हैं, रोबोट को कंट्रोल कर सकते हैं या इशारों को वास्तविक समय में लिखाई में बदल सकते हैं. इससे बहरे या कम सुनने वालों के लिए संवाद करना भी आसान हो जाएगा."
(आईएएनएस)
Updated on:
18 Jan 2024 07:36 am
Published on:
18 Jan 2024 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
