
symptoms of HMPV virus
Symptoms of HMPV virus: भारत में एचएमपीवी दस्तक दे चुका है। कई राज्यों में इसके मामले भी सामने आ चुके हैं। इस वायरस की खास बात यह है कि यह बच्चो को अपनी चपेट में ज्यादा ले रहा है। इसलिए भारत मे अब तक कई बच्चें इसकी चपेट मे आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी को व्यक्तिगत स्तर पर इस वायरस को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी है। साथ ही विभाग ने यह भी कहा है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
कुछ वरिष्ड चिकित्सकों ने सलाह दी है कि एचएमपीवी वायरस हमारे यहां कोई नया नहीं है। कई बार यह यहां देखने को मिल चुका है। कई बार यह युवाओं और बुजुर्गों को भी अपनी चपेट में लेता रहा है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब कोई इसके संपर्क में आता है तो उसमें कुछ सामान्य लक्षण (symptoms of HMPV virus) देखने को मिल सकते हैं जिसमें बुखार, नाक बंद होना, गले, सिर और छाती में दर्द होना आदि शामिल है। उनका मानना है कि 90 प्रतिशत स्थिति में यह सामान्य ही होते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ वेरिएंट इसमें शामिल है जिसमें मरीज को निमोनिया और ऑक्सीजन में कमी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन यह बहुत कम देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: HMPV वायरस से इन्हें ज्यादा खतरा!
लोगों के मन में सवाल बना रहता है कि यह वायरस कैसे फैलता है। जब कोई व्यक्ति किसी स्रकंमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो यह वायरस फैल सकता है। ऐसे में आपको इससे बचने के लिए नियमित मास्क पहनना होगा। इसके अलावा आपाको संक्रमित व्यक्ति से दूर रहना होगा। आपाको घर में जाने से पहले अपने हाथ जरूर धोने चाहिए। आपको अपने खानपान का ध्यान रखना होगा।
कुछ लोगों के मन में सवाल बना हुआ है कि यह वायरस क्या कोरोना जैसा वायरस है। इसको लेकर एक सीनियर डॉक्टर ने साक्षात्कार के दौरान इसे खारिज कर दिया। उनका कहना था कि यह वायरस पहले से मौजूद है ऐसे में इससे घबराएं नहीं। इससे संक्रमित होने पर मरीज 4 से 5 दिन में ठीक हो सकता है। उन्होंने बताया कि जब कोरोना से संक्रमित होता था तो वह लंबे समय तक इससे संक्रमित रहता था।
सीके बिड़ला अस्पताल के डॉ. तुषार तायल ने इसको लेकर कहा कि यह कोरोना और एचएमपीवी में बस इतनी समानता है कि यह दोनों सांस के जरिए एक दूसरे में फैलते हैं। साथ ही लक्षण (symptoms of HMPV virus) ही समान है। लेकिन ये कोरोना जैसा बिल्कूल नहीं है। इन दोनों वायरस को लेकर अभी तक कोई दवा उपलब्ध नहीं है।
.
Published on:
09 Jan 2025 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
Herpes Simplex Virus: होंठों या प्राइवेट पार्ट में बार-बार छाले? सावधान! हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

