
क्या आम सर्दी जुखाम भी हो सकते हैं ओमीक्रोन के लक्षण
नई दिल्ली। ओमीक्रोन' वेरिएंट काफी तेजी से फैलता है, मगर इसके लक्षण बाकी वेरिएंट्स की तुलना में हल्के हैं। ऐसा क्यों है? एक स्टडी की मानें तो वायरस अपने आप को 'इंसानों जैसा' लुक देने की कोशिश कर रहा है। यह म्यूटेशन का नतीजा है। रिसर्चर्स के अनुसार, म्यूटेशन के दौरान इसने किसी और वायरस, शायद आम सर्दी वाले वायरस के जेनेटिक मैटीरियल का कुछ हिस्सा ले लिया।रिसर्चर्स के मुताबिक, इसका मतलब यह कि वायरस तेजी से फैल सकता है, मगर बीमारी हल्की होगी या फिर एसिम्पटोमेटिक रहेंगे। ओमीक्रोन की खासियतें इशारा करती हैं कि यह वायरल रीकॉम्बिनेशन का नतीजा है, जो कि दो अलग-अलग वायरसों के एक ही होस्ट सेल में इंटरऐक्ट करने को कहते हैं।
गले में खराश- दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर, एंजेलिक कोएत्जीका कहना है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज गले में खराश की जगह चुभन का अनुभव कर रहे हैं, जो असामान्य है। गले में खराश और चुभन काफी हद तक एक तरह ही हो सकते हैं।
हल्का बुखार- बुखार COVID-19 के आम लक्षणों में से एक है। कोरोना के पिछले वैरिएंट में हल्के से तेज बुखार तक के लक्षण देखे जा रहे थे।डॉक्टर कोएत्जी के अनुसार, ओमिक्रॉन के मरीजों को हल्का बुखार हो रहा है जो अपने आप ही ठीक हो जाता है।
सूखी खांसी- ओमिक्रॉन के मरीजों को सूखी खांसी भी हो सकती है। ये एक ऐसा लक्षण है जो कोरोना के अब तक के सभी स्ट्रेन में देखा गया है। आमतौर पर ये सूखी खांसी गले में खराश के साथ ही आती है।
डाक्टर और एक्सपर्ट का कहना है कि चूंकि ओमिक्रॉन गले में बढ़ता है इसलिए इससे गंभीर निमोनिया नहीं होगा। ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा से भी हल्के होते हैं, लेकिन यह पिछले वैरिएंट की तुलना में 7 गुना अधिक फैलने वाला है। इसका मतलब है कि यह अधिक लोगों को प्रभावित कर सकता है । लेकिन इसके गंभीर लक्षण, अस्पताल में भर्ती या मौत के मामले कम आने की संभावना है।
Updated on:
27 Dec 2021 09:36 pm
Published on:
27 Dec 2021 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
