14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Symptoms of thyroid: थायराइड के लक्षण एवं घरेलू उपचार

समय के साथ थायराइड की समस्या इतनी ज्यादा हो गई है कि लोग इसे आम बीमारी की तरह मानने लग गए हैं । कई बार लोगों को ये पहचानने में समस्या हो जाती है की यह थायराइड है या कोई अन्य बीमारी। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे थायराइड के कुछ लक्षण जिसे पहचानने के बाद आपको तुरंत डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
थायराइड के लक्षण एवं घरेलू उपचार

symptoms of thyroid

नई दिल्ली। ज्यादातर थायराइड की समस्या तब उत्पन्न होती है जब आपके खाने पीने का समय बिल्कुल भी निश्चित किया हुआ ना हो। साथ ही आप अपने सेहत पर बिल्कुल ध्यान ना दे रहे हो। फिजिकल एक्टिविटीज भी कम हो रही हो। और आप किसी तनाव की वजह से खुश भी नहीं रह पा रहे हो।
जब भी थायराइड के हारमोंस बॉडी में ज्यादा ग्रो करते हैं। तो वह आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ा देते हैं। और हर चीज आपके शरीर में तीव्र गति से होने लग जाती है ।आपको समय-समय पर घबराहट जल्दबाजी और बेचैनी जैसा महसूस होने लगता है

1.घबराहट
2.चिड़चिड़ापन
3.अधिक पसीना आना।
4.हाथों का काँपना।
5.बालों का पतला होना एवं झड़ना।
6.अनिद्रा (नींद ना आने की परेशानी)
7.मांसपेशियों में कमजोरी एवं दर्द रहना।
8.दिल की धड़कन का बढ़ना।
9.बहुत भूख लगने के बाद भी वजन घटता है।
10 .जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों में अकड़न होना।
11.बालों का अधिक झड़ना।
12.कब्ज
13.आँखों में सूजन।
14.बार-बार भूलना।
15.कन्फ्यूज रहना, सोचने-समझने में असमर्थ होना।