
health checkup
आजकल गलत दिनचर्या के कारण बीमारियों को रोकना एक चुनौती बन गया है। यही कारण है कि डॉक्टर जल्द से जल्द बीमारियों के इलाज के लिए नियमित हैल्थ चेकअप की सलाह देते हैं। जीवनशैली से संबंधित बढ़ती बीमारियों के कारण हैल्थ चेकअप एक आवश्यकता है और यह लंबे समय में वित्तीय तनाव को कम करने में सक्षम है। हैल्थ चेकअप से गुजरने की प्रक्रिया अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देती है। बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सालाना कुछ हैल्थ इंश्योरेंस प्लान के तहत प्रिवेंटिव हैल्थ चेकअप की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
यदि आपने हैल्थ चेकअप के लिए पैसा चुकाया है तो आप इस छूट के हकदार हैं। एक व्यक्तिगत टैक्सपेयर 5000 रुपए तक के चेकअप पर टैक्स छूट क्लेम कर सकता है। वह अपने साथ-साथ, अपनी पत्नी, बच्चों और पैरेंट्स पर किए गए चेकअप के खर्च को भी शामिल कर सकता है। यदि आपकी आयु 60 साल से कम है और आपके पास 20,000 रुपए सालाना के प्रीमियम वाला बीमा है, तो आप इसका लाभ ले सकते हैं। यदि इंश्योरेंस की सालाना किस्त 25,000 रुपए या उससे ऊपर है तो चेकअप के खर्च पर अलग से छूट नहीं मिलेगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा 50,000 रुपए है। इस कानून के तहत खर्च पर क्लेम किया जा सकता है।
हैल्थ चेकअप पर दावों के लिए किसी कठोर वित्तीय प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है। जब आप हैल्थ चेकअप के लिए जाते हैं, चाहे वह ब्लड टेस्ट हो या कोई अन्य स्वास्थ्य जांच, आप नकद में शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। कटौती का दावा करने के लिए बस बिल भुगतान का रिकॉर्ड रखना आवश्यक है।
80डीडी के तहत, विकलांग आश्रितों की देखभाल करने वाले व्यक्ति कर लाभ का दावा कर सकते हैं। अगर आश्रित की विकलांगता 40 फीसदी या उससे अधिक है या एक से अधिक विकलांगता है, तो आप 75,000 रुपए, यदि विकलांगता 80 फीसदी या अधिक है, तो आप प्रति वर्ष 1.25 लाख रुपए की कटौती के हकदार हैं।
Updated on:
31 May 2024 05:01 pm
Published on:
31 May 2024 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
