
Memory Loss Causes
नई दिल्ली। Memory Loss Causes:याददाश्त का खो जाना जिसे इंग्लिश में मेमोरी लॉस भी कहा जाता है,ये दिमाग से जुड़ी एक प्रकार कि बीमारी होती है जिसका प्रभाव मस्तिष्क के ऊपर पड़ सकता है, इसके होने पर धीरे-धीरे आपकी याददाश्त कमजोर होती भी चली जाती है, इसके पीछे के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि सिर में चोट लग जाना, या लंबे समय तक तनाव में रहना आदि। ये एक ऐसी बीमारी होती है जो कभी जल्दी ठीक हो जाती है तो कुछ लोगों में कई समय तक बनी रहती है। इसलिए आज हम हम आपको मेमोरी लॉस के पीछे के कारणों के बारे में बताएंगें जिनके बारे में आपको भी जानना चाहिए।
याददाश्त खोने के लक्षण ?
मेमोरी लॉस का एक प्रथम लक्षण होता है कि कुछ भी याद न रहना, इसके होने पर व्यक्ति को पुरानी चीज़ें याद नहीं रहती हैं, हालांकि की याददश्त खोने की समस्या कुछ लोगो में जल्दी ठीक हो जाता है और कुछ लोगो में कभी नहीं ठीक होता है। इसके अलावा समय अधिक होने पर लक्षण और बढ़ सकते है। चलिए कुछ अन्य लक्षणो के बारे में बताते है।
-इसके होने पर आपको पुरानी चीज़ें याद करने में कठनाई होती है
-रोजाना के काम करने में परेशानी आना
-किसी एक बात को बार-बार पूछना
-वहीं व्यक्ति के व्यव्हार में तेजी से बदलाव का आना
याददाश्त खोने के कारण
याददाश्त खोने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि सिर में गंभीर चोट लग जाना या डिप्रेशन में चले जाना और भी कई लक्षण हो सकते हैं जिनके बारे में आपको भी जानना चाहिए
-माइग्रेन की समस्या।
-मस्तिष्क में चोट लगना।
-लंबे समय से मस्तिष्क में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाना।
-दिमाग में इन्फेक्शन होना।
याददाश्त खोने के जोखिम कारण कौन-कौन से हो सकते हैं-
-बढ़ती उम्र में दिमाग का काम करना कम कर देना।
-ब्लड प्रेशर का हाई होना।
-वेट के तेजी से बढ़ने के कारण।
-अल्जाइमर रोग।
याददाश्त खोने का परीक्षण ?
इसका परिक्षण करने के लिए डॉक्टर पेशेंट से बीमारी का इतिहास पूंछते हैं या उनसे पुरानी चीज़ेँ और परिवार के बारे में पूंछते हैं, मेमोरी लॉस के कारण का पता लगाने के लिए व लक्षणो को जानने के लिए कुछ निम्न परीक्षण कर सकते है।
-ईसीजी जांच
-एमआरआई स्कैन
-सिटी स्कैन
- रक्त परीक्षण करना आदि ।
याददाश्त खोने (मेमोरी लॉस) का इलाज ?
- यदि अल्जाइमर रोग या डिमेंशिया की शिकायत है तो उनको चिकिस्तक कुछ दवाइयों की खुराक की सलाह दी जाती है। जिनमे गैलेंटामाइन (galantamine) और रिवास्टिग्माइन (rivastigmine) शामिल है।
-याददाश्त खोने यानि मेमोरी लॉस की समस्या का उपचार मरीज के कारण के आधार पर किया जाता है। हालांकि चिकिस्तक मेमोरी लॉस में सुधार करने के लिए कुछ दवाइया की खुराक देते है।
वहीं इसका इलाज करने के लिए और भी कई तरीके हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या है इमोशनल ब्लंटिंग, जाने इसके कारण और लक्षण
Published on:
27 Dec 2021 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
