
कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआइएमएस) के रेजिडेंट चिकित्सकों Resident Doctors ने हुब्बल्ली के ऐतिहासिक कित्तूर चेन्नम्मा सर्किल पर विरोध प्र्रदर्शन किया और स्टाइपेंड (वृत्तिका) बढ़ाने की मांग की।केआइएमएस के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुहास एस.टी. ने कहा कि बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद राज्य Karnataka सरकार स्टाइपेंड बढ़ोतरी के मुद्दे पर विचार करने में विफल रही है और उनकी उचित मांग को नजरअंदाज करती रही है।
चिकित्सकों ने राज्य सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए नारे लगाए। सरकार की उदासीनता का मजाक उड़ाने वाली तख्तियां थामे वे मिनी विधान सौधा पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तालुक अधिकारियों को सौंपा।
Published on:
14 Aug 2024 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
