
जयपुर। करेला के गुणों के बारे में सभी जानते हैं। डायबिटिज के रोगी को करेला खूब खाना चाहिए। करेला बारह महीने मिलने वाली सब्जी है। इसके फूल चमकीले पीले रंग के होते हैं । आज हम आपको करेले के कुछ औषधीय प्रयोगों के बारे में बताएंगे।
1- करेले के ताजे फलों अथवा पत्तों को कूटकर रस निकालकर गुनगुना करके 1-2 बूंद कान में डालने से कान-दर्द लाभ होता है।
2- करेले के रस में सुहागा की खील मिलाकर लगाने से मुंह के छाले मिटते हैं।
3-सूखे करेले को सिरके में पीसकर गर्म करके लेप करने से गले की सूजन मिटती है ।
4- 10-12 मिली करेले का रस पिलाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं। कीड़े केवल बच्चों को ही नहीं होते बड़ो को भी होते हैं।
5- सुखे करेले का पाऊडर लेना डायबिटिज वालों को फायदा करता है। इसे 3-6 ग्राम की मात्रा में पानी और शहद के साथ लेना चाहिए।
6- 10-15 मिली करेले का रस में राई और नमक बुरक कर पिलाने से गठिया में लाभ होता है।
7- करेले के रस को दाद पर लगाने से लाभ होता है।
8- इसे पैरों के तलवों पर लेप करने से पैरो की जलन दूर होती है।
9- करेले के 10-15 मिली रस में जीरे का चूर्ण मिलाकर दिन में तीन बार पिलाने से शीत-ज्वर में लाभ होता है।
10- करेले को पीस कर चेहरे पर लगाने से पींपल ठीक हो जाते हैं।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
