scriptखानपान में लापरवाही से हो गई है एसिडिटी, तो यह करें घरेलू उपाय | There is acidity in care due to negligence, so do home remedies | Patrika News

खानपान में लापरवाही से हो गई है एसिडिटी, तो यह करें घरेलू उपाय

locationमुंबईPublished: Apr 15, 2021 08:38:19 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

खानपान में लापरवाही से हो गई है एसिडिटी, तो यह करें घरेलू उपाय

खानपान ही नहीं तनाव से भी एसिडिटी, सही दिनचर्या से मिलती राहत

खानपान ही नहीं तनाव से भी एसिडिटी, सही दिनचर्या से मिलती राहत

कई बार खानपान में लापरवाही हो जाने के कारण एसिडिटी हो जाती है। एसिडिटी के कारण व्यक्ति बेचैन हो जाता है और काफी परेशानी खड़ी हो जाती है। जब तक एसिडिटी से राहत नहीं मिलती है। व्यक्ति अपने को असहज महसूस करता है।
आज हम आपको एसिडिटी दूर करने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे। जिससे आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। कई बार एसिडिटी के कारण पेट भी दर्द होने लगता है। इसलिए आप घरेलू उपाय से निजात पा सकते हैं।
अगर आपको एसिडिटी की समस्या है। तो आप आंवले का जूस पी सकते हैं। लेकिन इसकी मात्रा 15 से 20 मिलीलीटर ही होनी चाहिए। यह दिन में 2 बार पी सकते हैं। अगर आप भोजन से पहले आधा चम्मच आंवला पाउडर का सेवन करेंगे, तो भी आपको काफी आराम मिलेगा।
एसिडिटी से राहत पाने के लिए आप धनिया का पानी पी सकते हैं। इसी के साथ ही भोजन करने के बाद करीब आधा चम्मच सौंफ खाए। जो आपका पाचन तंत्र मजबूत करता है। हो सके तो सुबह नारियल का पानी पीएं और दोपहर में सौंफ का शरबत पी सकते हैं। सौंफ एसिडिटी में राहत दिलाने के लिए काफी मददगार होती है। इसमें आप मिश्री या काला नमक भी मिलाकर खा सकते हैं। इसी के साथ रात के समय किशमिश भिगो दें और उसे सुबह खाने के साथ उसका पानी पी लें। इससे आपको एसिडिटी में काफी राहत मिलेगी। एसिडिटी से राहत के लिए अनार, केला, सेब, नारियल आदि भी लाभकारी होते हैं। यह आपका पाचन तंत्र व पाचन की दिक्कत और कब्ज से राहत दिलाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो