28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी सेहत को बिगाड़ देगी खाना खाने के बाद की ये 3 आदतें, गलती से भी ना करें ऐसा

आज के दौर में खान-पान पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसलिए हमें बैंलेंस डाइट लेना चाहिए। बीमारियों के बचाव के लिए हेल्दी डाइट लेना जरूरी है। अपनी डाइट में हमें साबुत अनाज, फलियां, फल-सब्जी, लीन प्रोटीन वाले फूड्स इत्यादि लेना चाहिए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

Oct 03, 2023

food.jpg

Healthy diet tips: आज के दौर में खान-पान पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसलिए हमें बैंलेंस डाइट लेना चाहिए। बीमारियों के बचाव के लिए हेल्दी डाइट लेना जरूरी है। अपनी डाइट में हमें साबुत अनाज, फलियां, फल-सब्जी, लीन प्रोटीन वाले फूड्स इत्यादि लेना चाहिए।

इसके साथ-साथ हमें खाने के बाद भी कुछ बातों का ख्याल रखना होता है। क्योंकि छोटी सी गलती के भी गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इसलिए भोजन के बाद हमें इन तीन कामों को नहीं करना चाहिए।

खाने के बाद ना खाएं मीठा
बहुत से लोग खाना खाने के बाद मीठा खाते हैं। अगर वो नहीं खाते हैं तो उन्हें पेट खाली-खाली सा लगता है। लेकिन आप ऐसा बिल्कुल ना करें। ऐसा करने से सांस की तकलीफ, खांसी, भारीपन महसूस हो सकता है।

खाने के बाद आइसक्रीम खाना
अगर आप भी खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाते हैं तो इस आदत को आज ही छोड़ दें। क्योंकि खाने के तुरंत बाद आइसक्रीम खाने से नुकसान हो सकता है। पाचन संबंधी समस्या हो सकती है। आयुर्वेद के अनुसार गर्म खाना के बाद ठंडे चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

खाने के बाद ना करें हैवी एक्सरसाइज
जिम और एक्सरसाइज के बहुत फायदे हैं। लेकिन खाना खाने के बाद हमें इससे दूरी बनाके रखनी चाहिए। ऐसे करने पर उल्टी, पेट दर्द, अपच इत्यादि की समस्या हो सकती है।

खाने के 100 कदम जरूर चलें
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार हमे खाना खाने के बाद कम से कम 100 कदम जरूर चलना चाहिए। यह खाना पचाने और ब्लड सर्कुलेशन को सही रखने में फायदेमंद है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।