मे वों और फलियों में काफी मात्रा में सिरोटोनिन होता है। इसलिए इनके नियमित इस्तेमाल से आपका खुश रहना तय है। अगर आप खुश रहेंगी तो आपका आत्मविश्वास भी उतना ही बढ़ेगा। बादाम, अखरोट, अलसी, मूंगफली, चिलगोजा, काजू, कद्दू और सूरजमुखी के बीज आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए बहुत अच्छे हैं। हां, आप तले, नमक लगे मेवे न खाएं। रोस्डेट मेवे भी कैलोरी बढ़ाएंगे। इसलिए मेवे और बीज कच्चे ही इस्तेमाल करने की कोशिश करें।