5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ती उम्र के प्रभाव को घटाते और सेहतमंद बनाते हैं फल

फलों में न केवल भरपूर मात्रा में विटामिन्स, मिनरल और दूसरे पोषक तत्वों के साथ एंटीऑक्सीडें्ट और एंटीएजिंग गुण भी अधिक होते हैं। इन्हें खाने से उम्र बढ़ती है और बढ़ती उम्र का प्रभाव भी घटता है।

less than 1 minute read
Google source verification
बढ़ती उम्र के प्रभाव को घटाते और सेहतमंद बनाते हैं फल

बढ़ती उम्र के प्रभाव को घटाते और सेहतमंद बनाते हैं फल

तरबूज
इसमेंं पानी प्रचुर मात्रा में होता है। यह त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेट रखता है। इसलिए उम्र बढऩे के लक्षणों को कम करने के लिए तरबूज खाएं। इसमें आवश्यक विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो त्वचा को भी पोषण देते हैं।
पपीता
इसमें विटामिन ए, सी, ई के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है। इसके साथ ही कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम आदि पाया जाता है। इसे नियमित खाने से पेट की बीमारियों से भी बचाव होताहै। चेहरे पर झुुॢरयां नहीं पड़ती हैं। अधिक उम्र की समस्या भी नहीं होती है।
अनार
इसमें विटामिन्स व मिनरल्स, खासकर फॉस्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं। यह कोलेजन बनने की प्रक्रिया को तेज करते हैं, जिससे त्वचा में निखार आने के साथ बुढ़ापा देरी से आता है। बीमारियों से बचाव होता है।
कीवी
एंटीऑक्सीडेंट्स की अधिकता से अच्छे फलों में इसको शामिल किया गया है। प्लेटलेट्स या इम्युनिटी बढ़ाने में भी कारगर मानते हैं। इसमें विटामिन सी और विटामिन ई की मात्रा बहुत अधिक होती है जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और त्वचा को डैमेज होने से बचाते हैं। एंटीऑक्सीडेंट्स से चेहरे की झुर्रियां और दाग-धब्बे मिट जाते हैं।