26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Workout Snacks: वर्कआउट के बाद खा सकते हैं इन टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स को

Post Workout Snacks: इन टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स के सेवन से आपको एनर्जी मिलेगी वहीं इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है।

2 min read
Google source verification
Post Workout Snacks

Post Workout Snacks

नई दिल्ली। Post Workout Snacks: वर्कआउट के बाद आप थका हुआ फील करते हैं वहीं शरीर में एनर्जी का लेवल भी डाउन हो जाता है। वर्कआउट के बाद आपकी बॉडी ग्ल्य्कोजन भंडार के री-कंस्ट्रक्शन के साथ ही साथ मसल प्रोटीन को रिपेयर करने की कोशिश करती है। इसलिए आपको कुछ कार्ब्स और फाइबर से भरपूर खाने की जरूरत होती है। इसलिए आप इन स्नैक्स को पोस्ट वर्कआउट के बाद खा सकते हैं। ये शरीर में एनर्जी को वापस लेकर आने का काम करेगा। वहीं ये सेहत के लिए फायदेमंद होगी।
तो चलिए जानते हैं टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स के बारे में।

पनीरभुर्जी
वर्कआउट के बाद पनीर का सेवन लाभदायक होता है। ये एनर्जी बढ़ाने का काम करता है। इसको स्वादिष्ट और हेल्दी बनाने के लिए आप इसमें टमाटर,हरी धनिया, काजू आदि चीज़ें मिला सकते हैं।

ड्राई फ्रूट्स
वर्कआउट के बाद आप ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं। ड्राई फ्रूट्स में मोनोसैचुरेटेड फैट होता है जो शरीर की ताकत बढ़ाने का काम करता है। ये शरीर से कई बीमारियों को भी दूर रखता है।

पीनट बटर ग्रेनेला बार और खजूर
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप खजूर लें फिर उसमें पीनट बटर,काजू,ओट्स,शहद,नमक को एक-साथ मिलाकर अच्छे से गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। फिर इसे फ्रीज कर लें। जब ये अच्छे से फ्रीज हो जाए तो इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। और इसको खाएं।

ओट्स
ओट्स अनेकों विटामिन्स से भरपूर होता है। इसमें विटामिन बी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। ओट्स को बनाना बेहद आसान होता है। वहीं इसे डाइजेस्ट होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। ओट्स में कार्बोहाइड्रेट ब्लड में प्रभावित होकर शरीर को ऊर्जा प्रदान करने का काम करता है। अलग-अलग फ्लेवर के ओट्स भी आप खा सकते हैं।

केला
केले में प्रचुर मात्रा में विटामिन्स,आयरन,एंटी ऑक्सीडेंट्स,पोटैशियम पाए जाते हैं। इसका सेवन मांसपेशियों को मजबूत रखने के लिए अच्छा होता है। केले का सेवन बॉडी को एनर्जी प्रोवाइड करने का काम करता है। केले का शेक जहां बहुत टेस्टी होता है वहीं बहुत फायदा भी पहुंचाता है। आप केले को दूध के साथ भी खा सकते हैं।