scriptHealth Tips: सर्दी-जुखाम जैसी समस्या से रहते हैं परेशान तो इनसे बचने के लिए अपना सकते हैं इन घऱेलू उपायों को | these home remedies to get relief in cough and cold | Patrika News

Health Tips: सर्दी-जुखाम जैसी समस्या से रहते हैं परेशान तो इनसे बचने के लिए अपना सकते हैं इन घऱेलू उपायों को

locationनई दिल्लीPublished: Sep 15, 2021 03:27:58 pm

Submitted by:

Neelam Chouhan

Health Tips: मौसम में बदलाव आने पर अक्सर सर्दी-जुकाम और बुखार जैसी समस्याएं देखने को मिल जाती हैं। इसलिए आपको पहले से ही सतर्क रहना चाहिए ताकि इन बीमारियों से दूर रह सकें।

Home remedies to cold and cough

Home remedies to cold and cough

नई दिल्ली। Health Tips: मौसम का बदलाव अपने साथ कई समस्याओं को भी लेकर आता है। जिसमें खांसी-जुकाम, बुखार एक आम समस्या है। इनके होने के और भी अनेक कारण हो सकते हैं जैसे कि बात करें खांसी या जुकाम की तो ये ठंड के कारण,शरीर में वायरल इन्फेक्शन होने के चलते,एलेर्जी, या साइनस इन्फेक्शन के कारण हो सकते हैं। इसलिए पहले से ही आपको सतर्क रहने की जरूरत होती है ताकि इन बीमारियों से दूर रहा जा सके। आप अपनी डाइट में विटामिन्स,प्रोटीन से युक्त भोजन को शामिल करें। रोजाना एक्सरसाइज करें। और भी कई सारी चीजें हैं जिनको अपनाने से इन बीमारियों से बच कर रहा जा सकता है।
चलिए आज हम आपको कुछ आसान से घरेलू उपाय बताते हैं जिनका इस्तेमाल आप सर्दी-झखम को ठीक करने के लिए कर सकते हैं।
गर्म पानी का सेवन
कोशिश करें कि बदलते मौसम में जितना हो सके उतना गर्म पानी पियें। गर्म पानी के अनेक फायदें हैं। जैसे कि ये वजन कंट्रोल में करता है, इसका सेवन आपके गले में जमे कफ को निकलने में लाभदायक होता है और आपकी सेहत में भी सुधार लेकर आने का काम करता है।
Health Tips: सर्दी-जुखाम जैसी समस्या से रहते हैं परेशान तो इनसे बचने के लिए अपना सकते हैं इन घऱेलू उपायों को
हल्दी के साथ दूध
हल्दी अनेक तत्वों से भरपूर होता है। इसके सेवन से कई बीमारियां दूर हो जाती हैं। माना जाता है कि हल्दी का दूध जुकाम और खांसी को ठीक करने में लाभकारी है। हल्दी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है जो कि अनेक कीटाणुओं से शरीर को बचा कर रखती है। इसी के साथ हल्दी का सेवन इम्युनिटी को भी मजबूत बना कर रखता है। हल्दी में एंटी इंफ्लामेटरी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इसलिए आपको हल्दी के दूध का सेवन करना चाहिए।
Health Tips: सर्दी-जुखाम जैसी समस्या से रहते हैं परेशान तो इनसे बचने के लिए अपना सकते हैं इन घऱेलू उपायों को
मसाले वाली चाय
चाय का सेवन तो आप करते ही होंगें। चाय को फायदेमंद बनाने के लिए आप कुछ चीजें इसमें शामिल कर सकते हैं जैसे कि अदरक,तुलसी, काली मिर्च। ये आपको सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से दूर रखने में लाभदायक साबित होगी।
Health Tips: सर्दी-जुखाम जैसी समस्या से रहते हैं परेशान तो इनसे बचने के लिए अपना सकते हैं इन घऱेलू उपायों को
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो