
स्मार्ट स्पीकर को एआइ प्रणाली से जोड़ा है
वाशिंगटन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने ऐसा स्मार्ट स्पीकर तैयार किया है, जो आपके दिल की असामान्य धडकऩ का पता लगा लेगा। इसके लिए शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए ऐसी सोनार तकनीक विकसित की है, जो सीने के भीतर के कंपन का पता लगाएगा। यह गैजेट वेयरेबल या हेल्थ हार्डवेयर के रूप में इस्तेमाल हो सकेगा। जिसके आंकड़ों को देखकर डॉक्टर्स टेलीमेडिसिन के जरिए भी इलाज कर सकते हैं। वाशिंगटन विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर अरुण श्रीधर ने हाल ही शोध के निष्कर्षों को साझा किया है।
इसलिए किया शोध
इस तकनीक को खोजने का उद्देश्य यह है कि आमतौर पर कॉर्डियो संबंधी परेशानी होने के बाद ही लोग चिकित्सक तक पहुंचते हैं, इसलिए कई बार देर हो जाती है। इस गैजेट से भविष्य में समय रहते ही उपचार मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। विशेषज्ञों ने कार्डियक अरेस्ट का पता लगाने के लिए भी स्पीकर को एआइ प्रणाली से जोड़ा है। इस सॉफ्टवेयर को मंजूरी मिलने में कुछ वर्ष लग सकते हैं।
ऐसे किया सॉफ्टवेयर का परीक्षण
स्मार्ट स्पीकर रिसर्च प्रोजेक्ट 2019 में शुरु हुआ, लेकिन महामारी के कारण इसे रोक दिया गया। फिर पिछले वर्ष के आखिर में 26 स्वस्थ प्रतिभागियों और 24 हृदय रोगियों के साथ सॉफ्टवेयर का परीक्षण किया गया। इसमें पाया गया कि ईसीजी की बजाय स्मार्ट स्पीकर की गणना ज्यादा सटीक थी।
Published on:
15 Mar 2021 12:35 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
