6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health tips : दिमाग और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है यह योगासन

Health tips : दौड़ भाग भरी जिंदगी में कुछ योगासन आपको स्वस्थ और सेहतमंद रख सकते हैं। इनका रोजाना अभ्यास करने से आपका दिमाग भी दुरुस्त रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Health tips

Health tips

आपको हमेशा थकान या कमजोरी महसूस होती है। आप शारीरिक और मानसिक रूप से अपने आप को कमजोर हैं। तो आप अपनी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए कुछ योगासन शुरू करें। इनके नियमित अभ्यास से आपका शरीर मजबूत होगा और आपका दिमाग भी तेज चलने लगेगा।

शशकासन करें-

यह आसन करने के लिए आपको वज्रासन की स्थिति में बैठकर घुटनों को मोड़कर पैर के पंजों पर बैठना है। फिर सांस भरते हुए हाथों को ऊपर की ओर ले जाएं। इसके बाद साथ छोड़ते हुए धीरे-धीरे सामने की ओर झुकते जाए। इस दौरान आपकी गर्दन झुकी हुई होगी और सिर को भी मैट से टच करें। इस स्थिति में आपको 15 से 20 सेकंड या क्षमता अनुसार रहना है। इससे आपके शरीर भी स्फूर्ति रहेगी। तनाव, परेशानी दूर होगी।मन शांत रहेगा, पेट से संबंधित रोग भी नहीं होंगे।

यह आसान बहुत आसान है। इसे रोजाना करने से आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। समय भी कम लगेगा और इसमें आपको बहुत अधिक मेहनत भी नहीं करना है। इसका रोजाना अभ्यास करने से आपकी रीढ़ की हड्डियां मजबूत रहेगी। हिप्स, थाइज और पेट का फैट भी कम होगा। कंधे, गर्दन और हाथ दर्द की समस्या भी नहीं रहेगी।

यह सावधानी बरतें -

शशकासन करते समय आपको यह सावधानियां रखनी होगी। अगर सर्वाइकल पेशेंट है तो सिर के नीचे तकिया रखकर करें। बीपी और हार्ट पेशेंट इसे बहुत ज्यादा देर तक नहीं करें। गर्दन शरीर के लेवल से नीचे नहीं जाना चाहिए। स्लिप ***** वालों को यह आसन नहीं करना चाहिए और अगर आसन को करते वक्त आपके शरीर के किसी हिस्से में दर्द बढ़ रहा है। तो भी यह आसन नहीं करे। इसी के साथ आप यह आसन किसी योग गुरु के सानिध्य में करें। तो बहुत ही फायदेमंद रहेगा।