14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pre workout diet: वर्कआउट से पहले करें इन चीज़ों का सेवन

अगर आप भी हैं फिटनेस फ्रीक तो इस आर्टिकल में आपको काफी सारी नई जानकारी मिल सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Pre workout diet: वर्कआउट से पहले करें इन चीज़ों का सेवन

Pre workout diet: वर्कआउट से पहले करें इन चीज़ों का सेवन

नई दिल्ली। फिट बॉडी तो हर किसी का सपना होता है। किंतु क्या आप जानते हैं फिट बॉडी के लिए आपको वर्कआउट के सारे नियम मानने होंगे। वर्कआउट से पहले यदि आप कुछ खाना पसंद करते हैं तो आपको पता होना चाहिए की क्या खाना आपके लिए सही होगा। कुछ भरी खा कर किया गया कसरत किसी काम का नहीं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की क्या खा कर वर्कआउट करने से आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।

वर्कआउट से पहले करें इन चीज़ों का सेवन

केले
वर्कआउट से 30 मिनट पहले दो केले का सेवन कर सकते हैं। केले में बहुत अधिक पोटैशियम होता है जिससे वर्कआउट करते समय मासपेशियों में खिंचाव नहीं आता है। पोटैशियम को हमारा शरीर ज्‍यादा देर तक रोक नहीं पाता। इसलिए केले की एनर्जी तेजी से हमारे शरीर को ऊर्जा देती है।


ब्राउन ब्रेड
वर्कआउट पर जाने से 30 मिनट पहले ब्राउन ब्रेड से बना हुआ सैंडविच भी खा सकते हैं। इसको खाने से प्रोटीन , कार्बोहाइड्रेट और जरूरी वसा प्राप्‍त होता है जिसके उपयोग से वर्कआउट करते समय किसी प्रकार की समस्या महसूस नहीं होती है और हम ज्यादा समय तक वर्कआउट कर पाते हैं।

यह भी पढ़े-Oral hygiene : अपने ओरल हेल्थ का इस तरह रखें ख्याल


चुकुंदर

वर्कआउट से 30 मिनट पहले चुकंदर के एक गिलास जूस के सेवन से शारीरिक शक्ति और सहनशक्ति दोनों बढ़ जाती है। चुकंदर के जूस के सेवन से बिना थके वर्कआउट अधिक समय तक कर सकते हैं क्योंकि चुकंदर में उपस्थित नाइट्रेट व्यायाम के समय शरीर की ऑक्सीजन की आवश्यकता की पूर्ति करता है।